×

सावधान!क्या आप भी पीते हो 1 लीटर बोतल का पानी, जानिए इससे जुड़ी बात

suman
Published on: 16 March 2018 2:55 PM IST
सावधान!क्या आप भी पीते हो 1 लीटर बोतल का पानी, जानिए इससे जुड़ी बात
X

जयपुर:बोतल बंद पानी पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित होता है। आराम से हर जगहे मिलने वाले बोतल बंद पानी पीने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में बोतल बंद पेयजल बनाने वाली कंपनियों के लगभग 150 अरब डॉलर के वार्षिक व्यापार के बाद भी उनमें प्लास्टिक के सूक्ष्म और हानिकारक कण मौजूद रहते हैं, जो व्यक्ति की सेहत के लिए हानिकारक हैं।

अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था ओर्ब मीडिया की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इसमें पॉलीप्रोपिलीन, नायलॉन और पॉलीथिलीन टेरेफ्थेलेट जैसे तत्व मौजूद रहते हैं। रिसर्च के दौरान बताया गया कि जो व्यक्ति एक दिन में एक लीटर बोतल बंद पानी पीता है, वह हर साल प्लास्टिक के दस हजार छोटे कण ग्रहण करता है।

यह पढ़ें...HEALTH TIPS:जानिए शिशु को पानी से क्यों रखते है 6 माह दूर

शोध के दौरान 93 प्रतिशत नमूनों में प्लास्टिक के कण पाए गए हैं। मार्केट में 147 अरब डॉलर प्रति वर्ष के व्यापार के साथ बोतल बंद पानी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पेय उत्पाद उद्योग है। रिसर्च के दौरान पांच महाद्वीपों में भारत, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्सिको, थाईलैंड और अमेरिका के 19 स्थानों से नमूने इकट्ठा किए गए थे।बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के छोटे कणों को देखने के लिए शोधकर्ताओं ने विशेष डाई और नीली रोशनी का प्रयोग किया। शोध में 100 माइक्रोंस और 6.5 माइक्रोंस के आकार के दूषित कणों की पहचान की गई। हालांकि शोधकर्ताओं ने अभी तक इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सुनिश्चित नहीं किया है।



suman

suman

Next Story