×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PHOTOS: पानी न मिलने पर मारता है ये बकरा, पक्षी भी हैं गर्मी से परेशान

shalini
Published on: 20 May 2016 10:56 AM IST
PHOTOS: पानी न मिलने पर मारता है ये बकरा, पक्षी भी हैं गर्मी से परेशान
X

आगरा: मई के महीने में पारा 45 के पार जाने से इंसान तो क्या पशु-पक्षी भी त्राहिमाम करने लगे हैं। पानी की एक बूंद को अपने अंदर उतारने के लिए पशु-पछियों को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ रही है।

पक्षियों की जद्दोजहद

-एक बंद पड़े नल से टपकती हुई जल की बूंदों को पीने के लिए तोता और कौवा घंटों मशक्कत करते रहे।

parrot water पानी पीने की कोशिश करता तोता

-पर लाख कोशिशों के बाद भी वो गला तर न कर सके।

-कहीं और जुगाड़ करने के लिए निकल पड़े।

parrot summer water जद्दोजहद करता तोता

प्यास लगने पर चीखता और मारता है बकरा

-वजीरपुरा के परवेज का बकरा तो इससे थोड़ा अलग निकला।

-परवेज ने बताया की जब इसे प्यास लगती है, तो यह चीखता है और सबको मारने लगता है।

-इसकी आवाज सुनकर मैं इसे तुरन्त पानी पिलाता हूं, वरना यह चाय बनाना मुश्किल कर देता है।

goat agra पानी पीता बकरा

क्या कहना है समाज सेवी संस्था का

-वेकअप संस्था के शिशिर भगत ने बताया की कुदरत ने जानवरों को पीने के पानी और भोजन के लिए इंसानो पर निर्भर नहीं होने दिया था।

-पर आज इंसान ने जमीन पर कंक्रीट का जाल फैला दिया है।

-ऐसे में जानवर और पक्षी अब इंसानों के बनाए जलपात्रों पर निर्भर हैं ।

summer birds छतों पर रखे जल्पत्रों में पानी पीते लोग

-इसलिए हम लगातार लोगों को छतों और घर के बाहर नांदो में पानी रखने की अपील करते हैं।

-एक समय था, जब आंगन में गौरैया और तोते और छत पर कौवे की कांव-कांव आने वाली खुशियों का संकेत देती थी पर आज आपको इन्हें ढूंढना पड़ेगा।

dog hot summer नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर कुत्ता

इसके अलावा गिलहरी और कुत्ते भी पानी के लिए भटक रहे हैं।

squirrel thirsty रिसाव वाले पानी को पीने की कोशिश करती गिलहरी



\
shalini

shalini

Next Story