TRENDING TAGS :
व्हाट्सऐप का एक नया AAP होगा लॉन्च, जो होगा इनके लिए फायदेमंद
जयपुर: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपना व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप ( whatsapp business app) लॉन्च किया था। खबरों के मुताबिक अब इस एप को आधिकारिक तौर पर भारत और ब्राजील बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत और ब्राजील देशों के लिए जल्द ही एक नई सर्विस का अपडेट दिया जाएगा। हालांकि इसमें साफ नहीं कहा है कि यह बिजनेस ऐप की बात की जा रही है या किसी अन्य की।खबरों के मुताबिक, इस हफ्ते व्हाट्सऐप आधिकारिक तौर पर व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को लॉन्च कर सकता है।
यह पढ़ें...अब व्हाट्सऐप खुद देगा मैसेज का रिप्लाई, नहीं कर पाएंगे अपनो को इग्नोर
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप उपलब्ध होने के साथ ही छोटी कंपनियां अपने व्हाट्सऐप बिजनेस प्रोफाइल पर बिजनेस डीटेल, ईमेल, एड्रेस और वेबसाइट जैसी जानकारियों को सेट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि जब लोग किसी बिजनेस करने वाले से बात कर रहे हैं, तो उन्हें पता होगा, क्योंकि इन अकाउंट को 'बिजनेस अकाउंट्स' के रूप में लिस्ट किया जाएगा। कुछ समय बाद इन अकाउंट को फोन नंबर के साथ वेरिफाई कर कन्फर्मड एकाउंट ( 'Confirmed Account') बना दिया जाएगा।