×

शोक संदेश : 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन पर दम तोड़ देगा WHATSAPP

Rishi
Published on: 6 Dec 2016 6:16 AM IST
शोक संदेश : 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन पर दम तोड़ देगा WHATSAPP
X

मुंबई : विश्व की सबसे बड़ी रियल टाइम मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप एक बुरी खबर लेकर आई है। बहुत जल्द कुछ मोबाइल सेट्स पर व्हाट्सऐप अपनी सर्विस बंद करने जा रहा है। इनमें ब्लैकबैरी, विंडोज, नोकिया सहित एप्पल और एंड्राइड के फोन होंगे। इन कंपनियों के कुछ मॉडल हैं जिनपर 31 दिसंबर के बाद व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।

ये कोई सोशल मीडिया पर आया मैसेज नहीं है बल्कि व्हाट्सऐप ने खुद इस की पुष्टी की है। व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग के ज़रिये ये बात यूजर्स के सामने रखी है। ब्लॉग में कहा गया है कि इन स्मार्टफोन ने हमारा काफी साथ दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोन भविष्य में ऐप में बढ़ाए जाने वाले फीचर्स के हिसाब से काम नहीं कर पाएंगे। यह हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला रहा, लेकिन अपने यूजर्स के सही सुविधा देने के मद्देनजर यही सही फैसला था।

यदि आपके पास हैं ये फोन तो इनसे कहिये नमस्ते :

विंडोज: वो विंडोज फोन जो अभी भी विंडोज़ 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम चला रहे हैं।

नोकिया : सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी व्‍हाट्सऐप नहीं चलेगा लेकिन इनके यूजर्स को 30 जून, 2017 तक का समय कंपनी ने दिया है।

ब्लैकबैरी : ब्लैकबैरी फिलहाल तो स्मार्टफोन बना ही नहीं रही है। लेकिन इसके यूजर्स को भी 30 जून, 2017 तक का समय मिल गया अपने फोन को बदलने का।

एंड्रॉइड ओपरेटिंग सिस्टम : एंड्रायड 2.1 या 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर 31 दिसंबर व्हाट्सऐप का अंतिम दिन होगा।

एप्पल आईफोन : 2009 या फिर उससे पहले लॉन्च हुए आईफोन और iOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन 31 दिसंबर तक ही काम करेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story