×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

REALLY! ऐसे होते हैं ‘B’ नाम के लोग, जानें यहाँ

Charu Khare
Published on: 18 July 2018 5:02 PM IST
REALLY! ऐसे होते हैं ‘B’ नाम के लोग, जानें यहाँ
X

लखनऊ: कल हमने आपको बताया था कि ‘ए’ नाम के लोगों का स्वभाव कैसा होता है। वह कैसे होते हैं, आज हम आपको इस अल्फाबेट भविष्य सीरीज के दूसरे वर्ड यानी ‘बी’ से शुरू होने वाले लोगों के बारे में बताएंगे।

आइये देखते हैं कैसे होते हैं “बी” अक्षर वाले लोग –

यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है तो ऐसे व्यक्ति काफी संवेदनशील होते है। उन्हें छोटी-छोटी बातें काफी असर करती है । हालांकि वो छोटी-छोटी बातों से खुश भी हो जाते है। इसलिए इन्हें मनाना काफी आसान होता है। ये गलतियों से सीखते हैं और नई शुरूआत में भरोसा रखते हैं। हांलाकि बी अक्षर वाले काफी रोमांटिक होते है,

अक्सर इस नाम के लोग प्रेम विवाह करते हैं। इनके लिए बाहरी सौंदर्य काफी मायने रखते हैं। इनके लिए पैसा भी काफी महत्वपूर्ण होता है। ये लेन-देन भी बहुत करते हैं। जैसा कि कहा कि सुंदरता B वालों को लुभाती है इसलिए ये प्रकृति से स्नेह रखते है। ये हरियाली पसंद होते हैं। समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेने वाले होते हैं। ये आमतौर पर हिम्मती होते हैं। इसलिए अक्सर इस नाम के लोग सेना या दूसरे जोखिम भरे क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं। इन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा होता है। और आम तौर पर इस नाम के लोग धनवान भी होते है।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story