×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

#DIWALI 2018: आखिर क्यों इस दिन होती है उल्लू की पूजा, वजह जान हो जायेंगे हैरान

Aditya Mishra
Published on: 4 Nov 2018 1:16 PM IST
#DIWALI 2018: आखिर क्यों इस दिन होती है उल्लू की पूजा, वजह जान हो जायेंगे हैरान
X

लखनऊ: वैसे तो सामान्य दिनों में उल्लू देखने को बहुत से लोग अशुभ मानते है लेकिन एक खास दिन भी आता है जब इस पक्षी की पूजा की जाती है। वह दिवाली का दिन होता है। उल्लू को मां लक्ष्मी की सवारी माना गया है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन उल्लू को देखने से मां लक्ष्मी खुश होती है और धन की वर्षा करती है। दिवाली के दिन उल्लू की पूजा करने के पीछे एक कहानी भी जुड़ी हुई है। तो आइये जानते है उस कहानी के बारें में:-

एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे नाराज हो गया। कहने लगा माता आज से मैं आपकी सवारी नहीं रहूंगा। दुनिया आपकी पूजा करती है, लेकिन मेरी नहीं।तब लक्ष्मीजी ने उल्लू को मनाते हुए कहा की तुम फिक्र मत करो।

मुझसे पहले अब से तुम्हारी पूजा हुआ करेगी। बस उसी दिन से उल्लूओं की पूजा शुरू हो गई। दिवाली के 11 दिन पहले यानी करवा चौथ से ही उल्लूओं को देखना शुभ माना जाता है। ऐसा दिवाली तक चलता है।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी इस बार भी सरहद पर सेना के जांबाजों संग मनायेंगे दिवाली, चुनी है ये खास जगह

ये भी पढ़ें...दिवाली के मौके पर कुछ इस तरह इस्तेमाल करें अपने पैसे, बदल जाएगी जिंदगी

ये भी पढ़ें...सावधान! दिवाली पर मिलावटखोरों का आतंक, यहां पकड़ी गई कुंतलों ‘जानलेवा मिठाई’



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story