TRENDING TAGS :
VIDEO: उरी अटैक के शहीदों के नाम महिलाओं ने जलाई 251 किलो घी की अखंड ज्योति
कानपुर- उरी अटैक में शहीद हुए जवानो के लिए महिलाओं ने 251 किलो घी की अखंड ज्योति जलाई । बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए लगे जवानो की सलामती के लिए प्रार्थना की। कानपुर के ऐतिहासिक वैभव लक्ष्मी मंदिर में अखंड ज्योति जलाई ,महिलाओं ने कहा प्रधानमंत्री ने उरी अटैक का बदला सर्जिकल स्ट्राइक से लिया है ।
नवरात्रि के पहले दिन महिलाओं ने सेना सुरक्षा ज्योति जलाई ,मंदिर परिसर में हाथो में तिरंगा व पोस्टर लेकर माँ दुर्गा की आराधना की।इसके साथ 251 किलो देशी घी की अखंड ज्योति जलाई। यह ज्योति पूरे नवरात्र जलती रहेगी महिलाओं ने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की और देश की सलामती के लिए दुआ मांगी।
आगे की स्लाइड में पढ़े उरी अटैक पर क्या बोलीं महिलाएं...
मोना भाटिया के मुताबिक, जिस तरह से जम्मू के उरी में आतंकियों ने हमारे सैनिकों पर धोखे से हमला किया और उसमे 18 जवान शहीद हुए थे। उनकी शहादत को श्रद्धाजंलि देते हुए नवरात्र के पहले दिन अखंड ज्योति जलाई है। उनकी शहादत का बदला लेते हुए हमारे देश के कमांडो ने सीमा पार कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर मौत की नींद सुला दिया। इस तरह की कार्रवाई हमेशा चलती रहना चाहिए, ताकि दुश्मन को आने का मौका न मिले।
उन्होंने कहा कि उरी अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हमारी पूरी सहानभूति है। उनके साथ पूरा देश खड़ा है ,सरकार उनकी पूरी मदद करे।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो कुछ और फोटोज ...