×

रिसर्च में खुलासा, SHORT DRESS है जॉब पाने का शॉर्टकट

Newstrack
Published on: 29 Jun 2016 4:52 PM IST
रिसर्च में खुलासा, SHORT DRESS है जॉब पाने का शॉर्टकट
X

लखनऊ: आज के इस दौर में हर कोई जॉब के पीछे भाग रहा है। लेकिन आपका सेलेक्शन सीवी के अलावा आपकी फोटो देखकर से किया जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। जी हां! एक रिसर्च बताती है कि जो महिलाएं लो कट गले या छोटे कपड़े पहनती हैं। उन्हें दूसरों की अपेक्षा ज्यादा रिस्पांस मिलता है।

इस पर एक रिसर्च किया गया और रिसर्च में ये बात सामने आई है। पेरिस के सोलबोन यूनिवर्सिटी के डॉ सीवांग कर्टीशियन ने रिसर्च किया । सीवांग ने एक जैसी दिखने वाली और एक जैसी सीवी वाली दो महिलाओं को 100 अलग तरह की नौकरी के लिए तीन साल तक लगातार अप्लाई करने को कहा।

एक महिला की सीवी में फोटो ढके हुए कपड़ों में लगाई और दूसरी की लो कट टॉप में। इसके बाद 200 में 62 से ज्यादा इंटरव्यू के लिए लो कट पहनने वाली महिला को बुलाया गया। इससे ये बात साफ हो गई कि शॉट ड्रेस वाली महिलाएं अच्छे फोरम की पहली पसंद होती है।



Newstrack

Newstrack

Next Story