×

DELHI में दिखेगा 50 फुट का प्लास्टिक रावण, देगा पॉजिटिव संदेश

shalini
Published on: 5 Jun 2016 3:41 PM IST
DELHI में दिखेगा 50 फुट का प्लास्टिक रावण, देगा पॉजिटिव संदेश
X

नई दिल्ली: आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को बचाने के उपायों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। तो वहीं पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को प्लास्टिक के खतरों से अगाह करवाने के लिए पचास फुट लंबी प्लास्टिक की बोतल लगाई जा रही है। यह बोतल कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में बनाई जा रही है।

कुछ लोग इसे बोतल रावण कह रहे हैं। 50 फुट के इस प्लास्टिक बोतल रावण को कनॉट प्लेस में पानी पीकर फेंकी गई करीब बीस हजार बोतलों से तैयार किया गया है। वहां एक दिन में ही इतनी बोतलें फेंक दी जाती हैं। ठीक इसी तरह देश भर में रोजाना ऐसे कितने प्लास्टिक रावण तैयार हो रहे होंगे, इसी की तरफ ध्यान दिलाने और पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए यह बोतल लगाई गई है।

वर्ल्ड की सबसे बड़ी बोतल होने का दावा

-दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल वाटर एटीएम 'पी लो' लगाने वाली कंपनी ने यह बोतल तैयार करावाई है।

-बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे विश्व की सबसे बड़ी बोतल होने का दावा किया है।

-कंपनी के दावे को परखने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाडर्स की टीम भी पहुंचेगी।

-दिल्ली मेट्रो के एमडी श्री मंगू सिंह व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय भी वहीं से पर्यावरण बचाने का संदेश देंगे।

-साथ ही स्मार्ट वाटर एटीएम का भी शुभारंभ किया जाएगा।



shalini

shalini

Next Story