TRENDING TAGS :
AMAZING ! दुनिया में पहली बार तीन लोगों ने दिया एक बच्चे को जन्म
एक साइंस रिसर्च मैगजीन न्यू साइंटिस्ट के अनुसार, मेक्सिको में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसके तीन पैरेंट्स हैं। पांच महीने के इस बच्चे में उसके मां-बाप के बायोलॉजिकल डीएनए के अलावा एक अन्य महिला डोनर के जेनेटिक कोड हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम ने एक नई टेक्नीक का इस्तेमाल जॉर्डन के एक कपल पर किया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
न्यूयॉर्क: एक साइंस रिसर्च मैगजीन न्यू साइंटिस्ट के अनुसार, मेक्सिको में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसके तीन पैरेंट्स हैं। पांच महीने के इस बच्चे में उसके मां-बाप के बायोलॉजिकल डीएनए के अलावा एक अन्य महिला डोनर के जेनेटिक कोड हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम ने एक नई टेक्नीक का इस्तेमाल जॉर्डन के एक कपल पर किया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बच्चे की मां को है यह बीमारी
-बच्चे की मां को लीघ सिंड्रोम (Leigh syndrome) नामक जेनेटिक बीमारी है।
-यह बीमारी व्यक्ति के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है।
-यह बीमारी माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए के माध्यम से बच्चों में ट्रांसफर हो जाती है।
यह भी पढ़ें ... ये है दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, उम्र है 10 की और वजन 192 किग्रा
दो बच्चों की हो चुकी है पहले ही मौत
-इस बीमारी के कारण महिला के द्वारा यह बीमारी उसके पहले के दो बच्चों तक ट्रांसफर हो गई थी।
-जिससे दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है।
-जानकारी के अनुसार, इसकी वजह से महिला का 4 बार एबॉर्शन भी हो चुका है।
-जिसके बाद महिला न्यूयॉर्क के न्यू होप फर्टीलिटी सेंटर के डॉक्टर डॉन झैंग के पास हेल्प लेने पहुंची।
अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे हुआ बच्चे का जन्म
ऐसे हुआ बच्चे का जन्म
-बच्चे का जन्म स्पिंडल न्यूक्लीयर ट्रांसफर टेक्नीक के जरिए हुआ।
-साइंटिस्टों ने पहले खराब माइटोकॉन्ड्रिया वाले मां के अंडाणु से न्यूक्लियस को निकालकर प्रिजर्व कर लिया।
-डोनर मां की सेहतमंद माइटोकॉन्ड्रिया वाली सेल के न्यूक्लियस को हटा दिया।
-डोनर मां के अंडाणु में असली मां के न्यूक्लियस को डाल दिया।
-इस तरह तैयार हुए नए अंडाणु को पिता के स्पर्म से फर्टिलाइज किया गया।
-साइंटिस्टों को भरोसा है कि इस टेक्नीक से जेनेटिक बीमारियों को बच्चों में ट्रांसफर होने से रोकने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: जब मर चुकी मां के जिस्म से लिपट रोता रहा 2 साल का हाथी का बच्चा