×

इस फोटोग्राफर ने दिखाई एसिड अटैक सर्वाइवर्स की दिल छू लेने वाली PHOTOS

Newstrack
Published on: 19 May 2016 10:31 AM IST
इस फोटोग्राफर ने दिखाई एसिड अटैक सर्वाइवर्स की दिल छू लेने वाली PHOTOS
X

एसिड अटैक के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। समाज में कुछ ओछी मानसिकता के चंद अपराधी या सिरफिरे इस घटना को अंजाम तो दे देते हैं, लेकिन उसके बाद किसी व्यक्ति की जिंदगी जीते जी नर्क से भी बदतर हो जाती है। प्यार और शादी के लिए मना किया तो एसिड अटैक सामने वाला की जिंदगी तबाह कर देते है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जिन्होंने एसिड अटैक का सामना किया है।

somayeh

ईरानी फोटोग्राफर असगर ने फायर ऑफ हेट्रेड नाम की अपनी फोटो सीरीज में एसिड अटैक से पीड़ित लोगों के दर्द को बयां किया है। 2016 में आयोजित सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड में असगर को सम्मानित किया गया है। अपनी फोटो सीरीज में फोटोग्राफर ने एसिड अटैक पीड़ितों की विचलित कर देने वाली फोटोज को दिखाया है।

यह भी पढ़ें...पति बना हैवान, पहले पिलाया एसिड, विरोध करने पर आंखों में डाला

महनाज़ कज़ेमी

कोम की रहने वाली महनाज़ घरेलू हिंसा के चलते अपने पति से तलाक लेना चाहती थीं। जब उनके पति को ये बात मालूम हुई उसने महनाज़ पर एसिड फेंक दिया।

ranpor

राना पोर अमरई और फातेमेह कलंदरी

कोहदश्त की रहने वाली 38 साल की अमरई और 8 साल की बेटी फातेमेह पर अमरई के देवर ने एसिड फेंका। देवर को लगता था कि उसके तलाक के पीछे अमरई का हाथ है।

सोमायेह मेहरी

पति ने सोमायेह और उनकी 3 साल की बच्ची पर तेजाब से हमला किया गया। वजह सिर्फ इतनी थी कि सोमायेह अपने पति से तलाक लेना चाहती थीं। पिछले साल ही सोमायेह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।mohsin-muratazi

मोहसीन मुर्तज़ावी

34 साल के मोहसीन तेहरान के रहने वाले हैं। उनके साथ में काम करने वाले एक साथी ने पहले उन्हें 16 बार छुरा मारा और बाद में एसिड अटैक किया। उनके साथी को लगता था जो उसे फोन पर परेशान करता है वो मोहसीन ही है।

यह भी पढ़ें...साल के 364 दिन भी महिलाओं को मिले सम्मानः लक्ष्मी अग्रवाल

मरियम और उसकी बेटी

38 साल की मरियम और उनकी 13 साल की बेटी अरेजो पर मरियम के भाई की पत्नी ने एसिड से हमला कर दिया। इस हमले में मां और बेटी दोनों का पूरा शरीर एसिड में बुरी तरह झुलस चुका है।

jiwar-praween

जिवर परवीन

साराबेलेह की रहने वाली 37 साल की ज़िवर के पति की मौत के बाद उनके देवर ने उन्हें प्रपोज किया। मना करने पर जिवर और उनकी 18 साल की बेटी यासरा पर देवर ने एसिड अटैक कर दिया। उस वक्त जिवर और उनकी बेटी सो रहे थे।

शिरिन मोहम्मदी

ये तेहरान की रहने वाली है। शिरिन का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने से मना किया था। वह सिर्फ 18 साल की है और उसके प्रेमी ने उसपर एसिड अटैक करके उसका ये हाल कर दिया।

Newstrack

Newstrack

Next Story