TRENDING TAGS :
रिंग की किंग बनने को तैयार 'हार्ड KD', WWE में अमेरिका की रेसलर नटालिया से होगी भिडंत
‘लेडी खली’ का सामना वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में अमेरिका की इंटरनेशनल रेसलर नटालिया से होगा। नटालिया को मात देने के लिए लेडी खली रोजाना 14 घंटे पसीना बहा रही हैं। हार्ड केडी और लेडी खली के नाम से मशहूर कविता कहती हैं कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में भी देश का झंडा बुलंद करेंगीं। माना जा रहा है कि नटालिया के अलावा पहुंचने वाली अन्य तीन रेसलर भी कविता के साथ भिड़ सकती हैं।
फाइल फोटो: कविता दलाल
बागपत: ‘लेडी खली’ का सामना वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में अमेरिका की इंटरनेशनल रेसलर नटालिया से होगा। नटालिया को मात देने के लिए लेडी खली रोजाना 14 घंटे पसीना बहा रही हैं। हार्ड केडी और लेडी खली के नाम से मशहूर कविता दलाल कहती हैं कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में भी देश का झंडा बुलंद करेंगीं। माना जा रहा है कि नटालिया के अलावा पहुंचने वाली अन्य तीन रेसलर भी कविता के साथ भिड़ सकती हैं।
कौन हैं कविता दलाल ?
-कविता दलाल हरियाणा के जींद जिले के मालवी गांव की निवासी हैं।
-कविता ने हरियाणा के जुलना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की।
-इसके बाद साल 2004 में कविता ने लखनऊ में अपनी रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की।
-इस दौरान उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी और साल 2005 में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
-पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद साल 2008 में कविता ने बतौर कांस्टेबल एसएसबी में नौकरी ज्वाइन की।
-नौकरी लगने के बाद साल 2009 में कविता ने यूपी के बागपत जिले के बिजवाड़ा गांव के रहने वाले गौरव से शादी की।
-शादी के बाद भी कविता ने रेसलिंग करना नहीं छोड़ा।
-कविता के पति गौरव भी एसएसबी में कॉन्स्टेबल और वॉलीबॉल के खिलाड़ी हैं।
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में ये हो सकते हैं शामिल
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में द अंडरटेकर के अलावा कनाड़ा के ब्रॉडी स्टील, ब्रोक लेस्नर, रेंडी ओरटोन, जेफ हार्डी जैसे दिग्गजों को इंवाइट किया गया है। इनके अलावा चार महिला रेसलर भी शिरकत करेंगी। फिलहाल अभी उनके नाम पर मुहर नहीं लग सकी है।
दुनिया के 18 रेसलर्स के बीच भिड़ंत
-12 अक्टूबर को हरियाणा के पानीपत में होने जा रहे वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के द ग्रेट खली रिटर्न शो में दुनिया के 18 रेसलर्स के बीच भिड़ंत होगी।
-इसमें इंटरनेशनल रेसलर मार्क विलियम कैलावे 'द अंडरटेकर' को भी दिलीप सिंह राणा 'द ग्रेट खली' ने खुली चुनौती दी है।
-महिला रेसलिंग में कविता दलाल 'हार्ड केडी' भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं।
-गौरतलब है कि यह रेसलिंग पहले 08 अक्टूबर को गुडगांव के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होनी थी
-अब यह 12 अक्टूबर को पानीपत के स्टेडियम में होगी।
खली की एकडेमी में ले रही हैं ट्रेनिंग
देश-दुनिया की कई महिला रेसलर्स को टक्कर दे चुकीं कविता दलाल ने पिछले दिनों कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) की रिंग में नेशनल रेसलर बुलबुल को भी करारी शिकस्त दी थी। कुछ दिन पहले कविता को खली ने अपने शो 'द ग्रेट खली रिटर्न शो' डब्ल्यूडब्ल्यूई में फाइट के लिए इंवाइट किया। डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में अपना परचम लहराने के लिए कविता जालंधर में खली की एकडेमी में ट्रेनिंग ले रही हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS
यह भी पढ़ें ... महाबली खली नहीं हुए AAP में शामिल, सिर्फ इस नेता को करेंगे सपोर्ट