×

INTOLERANCE के बाद अब दलितों की पिटाई पर अवॉर्ड वापसी का दौर शुरू

Rishi
Published on: 26 July 2016 2:47 AM IST
INTOLERANCE के बाद अब दलितों की पिटाई पर अवॉर्ड वापसी का दौर शुरू
X

अहमदबादः इनटॉलरेंस का मुद्दा उठने के दौरान लेखकों और कई अन्य कलाकारों ने सम्मान और पुरस्कार लौटाना शुरू किया था। अब गुजरात के उना में दलितों की पिटाई के मामले में भी ऐसी ही शुरुआत हो गई है। गुजरात के दलित लेखक अमृतलाल मकवाना ने ऐलान किया है कि वह राज्य सरकार से मिला पुरस्कार लौटाएंगे। मकवाना का आरोप है कि सरकार को दलितों से कोई सहानुभूति नहीं है।

मकवाना ने क्या कहा?

-बुधवार को अपना पुरस्कार और 25 हजार की राशि अहमदाबाद के डीएम को लौटाएंगे।

-सुरेंद्रनगर के रहने वाले मकवाना ने कहा कि गुजरात में ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं।

-उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार दलितों को न्याय देने के लिए कोशिश नहीं कर रही।

मकवाना को क्या पुरस्कार मिला था?

-अमृतलाल मकवाना को साल 2012-13 के लिए दासी जीवन श्रेष्ठ दलित साहित्य कृति अवॉर्ड मिला था।

-इस पुरस्कार के लिए उन्हें 25 हजार रुपए, एक सर्टिफिकेट और शॉल दिया गया था।

-अमृतलाल मकवाना कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं।

उना में क्या हुआ था?

-बीती 11 जुलाई को गाड़ी से बांधकर 4 दलित युवकों की पिटाई की गई थी।

-दलित युवक मरी हुई गाय की खाल उतारकर ले जा रहे थे।

-गौ संरक्षकों ने गाय की हत्या का आरोप लगाकर दलितों को पीटा था।

-घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से इसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।

फाइल फोटोः इन्हीं चार दलित युवकों की गुजरात के उना में पिटाई की गई थी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story