TRENDING TAGS :
GOOD NEWS : यूनेस्को की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक धरोहर लिस्ट में शामिल हुआ 'योग'
नई दिल्ली : मोदी सरकार की पहल पर पूरी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई। जिसके बाद पूरी दुनिया ने योग को सराहा और अपनाया। इसी का नतीजा है कि अब यूनस्को की प्रतिष्ठित अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की लिस्ट में गुरुवार को इसे शामिल किया है।
संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की इस सूची में योग के शामिल होने का ऐेलान संगठन में भारत की प्रतिनिधि रुचिरा कांबोज ने दी। अदीस अबाबा में यूनेस्को की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया।
इस मीटिंग में तुर्की, क्यूबा, अफगानिस्तान,कोरिया और फिलिस्तीन समेत सभी 24 सदस्यों ने योग को सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करने पर अपनी सहमति दी।
यूनेस्को इस लिस्ट में अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों को रखती है। जिसके दायरे में मौखिक परंपराओं और अभिव्यक्तियों, प्रदर्शन कला, सामाजिक रीति-रिवाज, उत्सव, ज्ञान शामिल होते हैं। चूंकि योग को खेल की विधा माना जाता था, इसलिए इसे इस लिस्ट में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। भारत की ओर से इसे सूची में शामिल कराने के लिए डॉजियर भेजा गया था।
13वीं धरोहर बना योग
-यूनेस्को की इस लिस्ट में योग 13वीं धरोहर बना है। इससे पहले 12 धरोहरों पहले ही भारत से शामिल हो चुकी हैं।
-21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान संयुक्त राष्ट्र पहले ही कर चुका है ।
-177 देशों ने भारत के इस प्रस्ताव का पहले ही दौर से समर्थन किया था ।