×

इस दिवाली बच्चों के कपड़े खरीदते वक्त रखें ट्रेंड का ख्याल, बनाएं उन्हें भी फैशनेबल

suman
Published on: 20 Oct 2018 9:52 PM IST
इस दिवाली बच्चों के कपड़े खरीदते वक्त रखें ट्रेंड का ख्याल, बनाएं उन्हें भी फैशनेबल
X

जयपुर:दीवाली का त्योहार आने से पहले ही बड़ों की ही तरह बच्चों को भी नए और फैशनेबल कपड़े पहनने का शौक होता है। यही नहीं, आजकल के बच्चे अपने कपड़ों को लेकर बेहद ही सजग और जागरूक रहने लगे हैं और फैस्टिव सीजन में इंडियन और ट्रेडिशनल पहनना पसंद करते हैं, जिससे वो दूसरे बच्चों से अलग और स्टाइलिश दिख सकें।अगर आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए दीवाली की शॉपिंग नहीं की है, बच्चों के कपड़ों की ट्रेंड से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिससे आप शॉपिंग करते समय कंन्फयूजन से बच सकें।

इंडियन स्टाइल प्लाज़ो और कुर्ता , इस दीवाली पर अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ इंडियन आउटफिट ढ़ू़ंढ रही हैं, तो उसके लिए आप इंडियन स्टाइल प्लाज़ो और कुर्ता ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि जहां प्लाजों पहनने पर बेहद ये खूबसूरत लगता है उतना ही वो कंफर्टेबल भी होता है।

ये प्यार है या कुछ और….बहुत आसान टिप्स से जान सकते हैं BOYS&GIRLS

लहंगा विद लॉग जैकेट , आमतौर पर बच्चों को पार्टी या फंक्शन्स पर लोग फ्रॉक्स या पैंट-शर्ट पहनाना पसंद करते हैं, लेकिन इस दीवाली आप अपने बच्चे को ऑरेंज, पिंक या रेड कलर का कोई लहंगा दिलवा सकती हैं इसको और स्टाइलिश और अलग लुक के लिए इसके साथ आप एक लॉग जैकेट को भी टीम अप कर सकती हैं।

धोती स्टाइल ड्रेस , आमतौर पर कपड़ों की जब भी बात आती है तो लड़कियों और महिलाओं के कपड़ों की बहुत सारी वैरायटी होती है, जबकि लड़कों के पास पैंट-शर्ट , कुर्ता-पजामा या शेरवानी ही आउटफिट होते थे, लेकिन अब बड़े लड़को के साथ ही छोटे लड़कों के लिए अब बाजार में धोती स्टाइल ड्रेस आ गई है। जिसमें बच्चे ट्रेडिशनल लगने के साथ ही बेहद स्टाइलिश और कूल लगते हैं। इस ड्रेस की खासियत ये हैं कि ये बहुत ही आरामदायक भी होता है।

जैकेट विद कुर्ता-पजामा ,अगर आप अपने लड़के के लिए दीवाली पर ट्रेंडी और एथनिक आउटफिट लुक चाहती हैं,तो आप उन्हें कुर्ते-पजामा के साथ नेहरू या बारीक एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट को टीम अप कर सकती हैं।

suman

suman

Next Story