TRENDING TAGS :
एटा: जहरीली शराब पीने से 1 की मौत 3 गंभीर
जिलाधिकारी कासगंज चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक ने जनपद फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल के एक ठेके से खरीद कर पी थी देशी शराब उसके बताए गए स्थान पर प्रशासन द्वारा छापा मारकर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
एटा/कासगंज: यहां बरात में गये बरातियों द्वारा अवैध देशी शराब खरीद कर पीने से एक युवक की मौत और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
कासगंज जनपद के थाना सोरों के मुहल्ला चक्रतीर्थ से बीती शाम बारात ग्राम हसरतपुर थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद गई थी । वहां पर राजवीर पुत्र कन्हैयालाल, रमला पुत्र रामदास, गंगाचरण पुत्र कालीचरण, उमेश पुत्र पप्पू निवासीगण मुहल्ला चक्रतीर्थ थाना सोरों ने एक देसी शराब के ठेका से शराब खरीदी। जिसके पीने से इन सभी की तबियत खराब हो गई जिसमें से राजवीर की मौत हो गई ।
ये भी पढ़ें— पणजी उपचुनाव: कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन को लेकर भाजपा ने की शिकायत
शराब पीने के बाद चारों की हालत खराब हो जाने पर चारों लोगों को तुरंत बाराती लेकर कम्पिल से सोरों सरकारी अस्पताल में पहुंचे। जिनमें से चिकित्सकों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया शेष तीन लोगो को जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया है। जहाँ से उसे चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भरके पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जिलाधिकारी कासगंज चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक ने जनपद फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल के एक ठेके से खरीद कर पी थी देशी शराब उसके बताए गए स्थान पर प्रशासन द्वारा छापा मारकर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें— अब डोर-टू-डोर गेहूं खरीदेगी सरकार, बोरे और ढुलाई से भी किसान को नहीं होगा मतलब