×

जौनपुर: महान गोभक्त लाला हरदेव सहाय का मनाया गया 128 वां जन्मदिन

मंजीत कौर ने कहा कि लाला जी ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक देश में पूरी तरह गोहत्या बन्द नहीं हो जायेगी, तब तक मैं चारपाई पर नहीं सोऊंगा तथा पगड़ी नहीं पहनूंगा।

Newstrack
Published on: 26 Nov 2020 4:43 PM IST
जौनपुर: महान गोभक्त लाला हरदेव सहाय का मनाया गया 128 वां जन्मदिन
X
जौनपुर: महान गोभक्त लाला हरदेव सहाय का मनाया गया 128 वां जन्मदिन (Photo by social media)

जौनपुर: जौनपुर जिले सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्षमीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने गोरक्षा आन्दोलन के सेनापति लाला हरदेवसहाय का 128 वाँ जन्मदिन मनाया ।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस 14 के धुरंधर: सुनाया अपना-अपना दर्द, लेकिन दर्शकों ने जाना रियलिटी

उन्होंने स्वदेशी व्रत धारण किया था

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लक्षमीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि गोरक्षा सेनानी लाला हरदेव सहाय का जन्म 26 नवम्बर, 1892 को ग्राम सातरोड़ (जिला हिसार, हरियाणा) में एक बड़े साहूकार लाला मुसद्दीलाल के घर हुआ था। संस्कृत प्रेमी होने के कारण उन्होंने बचपन में ही वेद, उपनिषद, पुराण आदि ग्रन्थ पढ़ डाले थे। उन्होंने स्वदेशी व्रत धारण किया था। अतः आजीवन हाथ से बुने सूती वस्त्र ही पहने।

जब तक देश में पूरी तरह गोहत्या बन्द नहीं हो जायेगी

मंजीत कौर ने कहा कि लाला जी ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक देश में पूरी तरह गोहत्या बन्द नहीं हो जायेगी, तब तक मैं चारपाई पर नहीं सोऊंगा तथा पगड़ी नहीं पहनूंगा। उन्होंने आजीवन इस प्रतिज्ञा को निभाया। उन्होंने गाय की उपयोगिता बताने वाली दर्जनों पुस्तके लिखीं। उनकी 'गाय ही क्यों' नामक प्रसिद्ध पुस्तक की भूमिका तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद ने लिखी थी। लाला जी के अथक प्रयासों से अनेक राज्यों में गोहत्या-बन्दी कानून बने।

उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर, 1962 को गोसेवा हेतु संघर्ष करने वाले इस महान गोभक्त सेनानी का निधन हो गया। उनका प्रिय वाक्य 'गाय मरी तो बचता कौन, गाय बची तो मरता कौन' आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं ।

इस अवसर पर डॉ. धरम सिंह ,मैनेजर पांडेय , अनिरुद्ध सिंह , दिशा , विनोद , मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजद रहे । उन्होंने कहा कि सभी गोभक्तों का विश्वास था कि देश स्वाधीन होते ही संपूर्ण गोवंश की हत्या पर प्रतिबंध लग जाएगा; पर गांधी जी और नेहरु इसके विरुद्ध थे। नेहरु ने तो नये बूचड़खाने खुलवाकर गोमांस का निर्यात प्रारम्भ कर दिया। लाला जी ने नेहरु को बहुत समझाया; पर अपनी हठ पर अड़े रहे। लाला जी का विश्वास था कि वनस्पति घी के प्रचलन से शुद्ध घी, दूध और अंततः गोवंश की हानि होगी। अतः उन्होंने इसका भी प्रबल विरोध किया।

cow cow (social media)

लाला जी ने 'भारत सेवक समाज' तथा सरकारी संस्थानों के माध्यम से भी गोसेवा का प्रयास किया

उन्होंने कहा कि लाला जी ने 'भारत सेवक समाज' तथा सरकारी संस्थानों के माध्यम से भी गोसेवा का प्रयास किया। 1954 में उनका सम्पर्क सन्त प्रभुदत्त ब्रह्मचारी तथा करपात्री जी महाराज से हुआ। ब्रह्मचारी जी के साथ मिलकर उन्होंने कत्ल के लिए कोलकाता भेजी जा रही गायों को बचाया। इन दोनों के साथ मिलकर लालाजी ने गोरक्षा के लिए नये सिरे से प्रयास प्रारम्भ किये। अब उन्होंने जनजागरण तथा आन्दोलन का मार्ग अपनाया। इस हेतु फरवरी 1955 में प्रयाग कुम्भ में 'गोहत्या निरोध समिति' बनाई गयी।

उन्होंने कहा कि लाला जी पर पंडित मदनमोहन मालवीय, लोकमान्य तिलक तथा स्वामी श्रद्धानंद का विशेष प्रभाव पड़ा। वे अपनी मातृभाषा में शिक्षा के पक्षधर थे। अतः उन्होंने 'विद्या प्रचारिणी सभा' की स्थापना कर 64 गांवों में विद्यालय खुलवाए तथा हिन्दी व संस्कृत का प्रचार-प्रसार किया। 1921 में तथा फिर 1942 के 'भारत छोड़ो आन्दोलन' में वे सत्याग्रह कर जेल गये।

उनके पूर्वजों ने स्थानीय किसानों को लाखों रुपया कर्ज दिया था

सुश्री कौर ने कहा कि लाला जी के मन में निर्धनों के प्रति बहुत करुणा थी। उनके पूर्वजों ने स्थानीय किसानों को लाखों रुपया कर्ज दिया था। हजारों एकड़ भूमि उनके पास बंधक थी। लालाजी वह सारा कर्ज माफ कर उन बहियों को ही नष्ट कर दिया, जिससे भविष्य में उनका कोई वंशज भी इसकी दावेदारी न कर सके। भाखड़ा नहर निर्माण के लिए हुए आंदोलन में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।

ये भी पढ़ें:आप भी कर रहे हैं नौकरी की तैयारी, तो इसके बारें में आपको मिलेगी यहां जानकारी

उन्होंने कहा कि 1939 में हिसार के भीषण अकाल के समय मनुष्यों को ही खाने के लाले पड़े थे, तो ऐसे में गोवंश की सुध कौन लेता ? लोग अपने पशुओं को खुला छोड़कर अपनी प्राणरक्षा के लिए पलायन कर गये। ऐसे में लाला जी ने दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर चारा एकत्र किया और लाखों गोवंश की प्राणरक्षा की। उन्हें अकाल से पीड़ित ग्रामवासियों की भी चिन्ता थी। उन्होंने महिलाओं के लिए सूत कताई केन्द्र स्थापित कर उनकी आय का स्थायी प्रबंध किया।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story