TRENDING TAGS :
काला दिन मनायेंगे देश भर के 15 लाख बिजलीकर्मी व इंजीनियर
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बिल के उपभोक्ता और किसान विरोधी प्राविधानों से सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और संसद सदस्यों को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा
लखनऊ: नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉइस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के बैनर तले देश के 15 लाख बिजली कर्मचारी तथा इंजीनियर, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल-2020 के विरोध में लॉक डाउन के बाद काला दिन मनाएंगे। बिजली सेक्टर के कर्मचारियों के सभी बड़े फेडरेशनों ने ऑन लाइन मीटिंग कर बिल वापस लेने की मांग की है।
सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेज कर मांगा जायेगा समर्थन
एनसीसीओईई ने एक प्रस्ताव कर इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है कि कोविड -19 महामारी के बीच जब सारा देश एकजुट होकर संक्रमण से संघर्ष कर रहा है तब केंद्र सरकार इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल-2020 जारी कर निजीकरण करने में लगी है। जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बिल के उपभोक्ता और किसान विरोधी प्राविधानों से सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और संसद सदस्यों को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा
ये भी पढ़ें- कोरोना राक्षस, अंत करेगा भारत- रामायण सीरियल के ‘लक्ष्मण’ से खास बातचीत
और उनसे मांग की जायेगी कि वे इस बिल का प्रबल विरोध करें और इसे वापस कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन के बीच वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये किसानों और घरेलू उपभोक्ता संगठनों से देश भर में चर्चा की जाएगी और बड़े जन आंदोलन की तैयारी की जायेगी।
मीटिंग में ये लोग रहे शामिल
वीडिओ कान्फ्रेंसिंग के जरिये नेशनल कोआर्डिनेशन कमीटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) की बैठक की अध्यक्षता ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने की। बैठक में ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल रत्नाकर राव, पदमजीत सिंह, अशोक राव, आल इण्डिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स के अध्यक्ष आरके त्रिवेदी, महासचिव अभिमन्यु धनकड़, जीवी पटेल,
ये भी पढ़ें- तानाशाह को देख उड़े होश: सिगरेट के धुएं में सनकी किम जोंग उन, जरा आप भी देखें
आल इण्डिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस(एटक) के महामंत्री मोहन शर्मा, इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस फेडरेशन ऑफ इंडिया(सीटू) के अध्यक्ष केओ हबीब, महामंत्री प्रशांत चैधरी, सुभाष लाम्बा, इंडियन इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन (इंटक ) के महामंत्री कुलदीप कुमार और ऑल इंडिया पावर मेंस फेडरेशन के अध्यक्ष समर सिन्हा शामिल हुए। एनसीसीओईई के सभी घटक संगठन बिल के विरोध में सोशल मीडिया पर भी निरंतर अभियान जारी रखेंगे।