TRENDING TAGS :
गुजरात से आ रहे 1517 प्रवासी कामगार: ऐसे होगा स्वागत, तैयारियां पूरी
ट्रेन आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार की देर शाम डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अपने कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि गुरुवार को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर 1517 व्यक्ति उतरेंगे।
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के 27 जिलों के 1517 प्रवासी कामगारों को लेकर गुजरात बडोदरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 14 मई को सुबह सात बजे कन्नौज पहुंचेगी। बुधवार को शाम छह बजे ट्रेन इत्रनगरी के लिए रवाना भी हो गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी यात्रियों को रोडवेज की 48 बसों से अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा। यहीं पर ही लंच पैकेट व पानी देने की बात भी कही गई है।
गुरुवार को सुबह सात बजे कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार की देर शाम डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अपने कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि गुरुवार को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर 1517 व्यक्ति उतरेंगे। सिर्फ कन्नौज के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग किस्टू ज्योति एकेडमी में होगी। बाकी जिलों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन पर होगी। इसके लिए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप को निर्देश दे दिए गए हैं।
48 रोडवेज बसों से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों को रवाना किए जाएंगे यात्री
उन्होंने डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दी है। ट्रेन से यूपी के फर्रुखाबाद जिले के 788, शाहजहांपुर के 23, बदायूं के 148, अमरोहा के दो, इटावा के 124, कन्नौज के 146, रामपुर के 44, मुरादाबाद के पांच, बिजनौर के 10, पीलीभीत के पांच, बरेली के 30, शामली के चार, मुजफ्फरनगर के 12, बागपत का एक, सहारनपुर के 14, औरैया के 21, जालौन के आठ, बांदा का एक, गौतमबुद्घ नगर के तीन, गाजियाबाद के 16, बुलंदशहर का 15, मेरठ के 12, कानपुर के 58, सुल्तानपुर का एक, गोरखपुर के आठ, कानपुर देहात के दो, रामनगर के 16 व्यक्ति आएंगे। डीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को 48 रोडवेज बसों से सम्बंधित जिलों को रवाना कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, यात्रियों को मिलेगी DTC बस सेवा, ये होगी शर्त
146 लोगों की क्रिस्टू ज्योति एकेडमी में होगी थर्मल स्क्रीनिंग
कन्नौज के 146 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग क्रिस्टू ज्योति एकेडमी में होगी। स्वास्थ्य जांच में सामान्य मिलने पर 14 दिन की राशन खाद्यान्न किट के साथ सभी को घर भेजा जाएगा। सभी को 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन करने के लिए निगरानी समितियों को कहा गया है। बैठक में एडीएम गजेंद्र कुमार, सीडीओ प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, डीआईओएस राजेंद्र बाबू व बीएसए केके ओझा आदि कई अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले भी आए थे 1315 लोग
सात मई को भी अहमदाबाद से चलकर साबरमती एक्सप्रेस टे्रन यूपी के कन्नौज पहुंची थी। यहां पर 1315 लोग उतरे थे। इन सभी को 45 रोडवेज बसों से अलग-अलग जिलों में भेजा गया था। रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी। जांच में सभी के सामान्य मिलने का दावा जिला प्रशासन ने किया था।
फीस के लिए अभिभावकों पर दवाब न बनाएं
बुधवार को ही डीएम राकेश कुमार मिश्र ने प्राइवेट स्कूल संचालकों और प्रबंधकों के साथ बैठक की। कहा है कि सीबीएसई व आईसीएससी बोर्ड के स्कूलों की ओर से छात्र-छात्राओं से फीस लेने के लिए दवाब न बनाया जाए। कई लोगों ने दवाब बनाए जाने की शिकायत भी की है। बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में डीएम ने विद्यालयों के प्रबंधकों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सहयोग करें। अप्रैल, मई व जून की फीस देने के लिए कोई अभिभावक अगर असमर्थता व्यक्त करता है तो संबंधित व्यक्ति से प्रार्थना पत्र लेते हुए जुलाई में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फीस ली जाए। साथ ही स्कूल बंद होने की वजह से छात्र-छात्राओं से वाहन फीस भी न वसूली जाए।
ये भी पढ़ेंः UP में सरकारी कर्मचारियों के भत्तों को खत्म करने पर मंत्री ने कही बड़ी बात
शिक्षक-शिक्षामित्र अपनी जिम्मेदारी निभाएं
निगरानी समितियों के सक्रिय न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को डीएम राकेश मिश्र ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समिति में सदस्य शिक्षामित्र व अध्यापक भी हैं, जिनकी ड्यूटी कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनका रिकार्ड रखा जाए।
डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर काउंसिलिंग की जाए। साथ ही 21 दिन तक होम क्वारंटीन किया जाए। उन्होंने बताया कि पता चला है कि समितियों के ज्यादातर लोग अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं। इसके लिए बीएसए ऑफिस में कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है। जिनकी ड्यूटी लगी है, उनके कार्य का सत्यापन भी हो रहा है। अगर किसी ने लापरवाही बरती तो कड़ी कार्रवाई होगी।
अजय मिश्रा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।