TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी मंडल के 153 दलित बाहुल्य गांवों का होगा विकास: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

डॉ. निर्मल ने कहा कि पहली बार दलित बाहुल्य गांव मे भी विकास के सभी कार्यों के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्य शुरू हो रहे हैं।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 9:36 PM IST
झांसी मंडल के 153 दलित बाहुल्य गांवों का होगा विकास: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
X
झांसी मंडल के 153 दलित बाहुल्य गांवों का होगा विकास: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

झाँसी: सिलाई मशीन केवल आपके कपड़े को ही नहीं सिलती है, आपको विकास की मुख्यधारा से भी जोड़ देती है। पहली बार हाशिए की महिलाओं को सिलाई मशीनों हेतु अधिकार पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी योजनाओं से अब उत्तर प्रदेश बदल रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्व-रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लांड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना के तहत दलितों के दिन बहुर रहे हैं।

35 लाभार्थियों को वितरित किये सिलाई मशीन

ये बातें सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कही है। वह विभाग की टेलरिंग शॉप योजना के तहत 35 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: जौनपुर: जिला स्वच्छता समिति की बैठक, DM ने दिया बड़ा आदेश

डॉ. निर्मल ने कहा कि पहली बार दलित बाहुल्य गांव मे भी विकास के सभी कार्यों के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्य शुरू हो रहे हैं। इसके तहत पूरे प्रदेश में 3739 गांवों का चयन किया गया है। इस हेतु कुल 239.35 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। झाँसी मंडल के 153 गांव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकसित होंगे। इसमें झाँसी के 64, जालौन के 75 और ललितपुर के 14 गांव शामिल हैं।

डॉ. निर्मल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य प्रदेश के चिन्हित ग्रामों के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति करना एवं व्यक्ति को एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए वातावरण उपलब्ध कराना है। आदर्श ग्राम अन्य गांवों के लिए रोल मॉडल बनेंगे। इस योजना से गांवों में सड़क, बिजली, सोलर लाइट और पेयजल के संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दलित अपने ही गांव में न केवल स्वरोजगार के लिए प्रेरित होगा, बल्कि उसके विकास का रास्ता भी खुलेगा। डॉ. निर्मल ने दलितों से रोजगार के क्षेत्र में आगे आने की भी अपील की है। रोजगार से दलित वर्ग के लोग आर्थिक विकास कर सकते हैं।

कही ये बातें

आज स्वरोजगार के लिए वित्तीय मदद मिल रही है। डॉ. निर्मल ने कहा कि आंबेडकर को लेकर पूर्व की सरकारों ने दोयम रवैया रखा। आजम खां ने बाबा साहेब को भू-माफिया बता दिया। यही नहीं, अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में दलितों की जमीनों की बिक्री का नियम तथा ग्राम समाज की जमीन के आवंटन में दलितों को मिलने वाली प्राथमिकता ही बदल दी थी।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सर्वेभ्यो फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के लिए किया मेडिकल कैंप का आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डॉ. आंबेडकर महासभा के प्रस्ताव पर यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लोग ग्राम समाज की जमीन पर एक लंबे समय से रह रहे हैं। उन्हें विस्थापित नहीं किया जाएगा। दलितों की सदियों की बेचारगी उनके आर्थिक सशक्तिकरण से ही दूर होगी। उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से दलित रोजगार से जुड़ रहा है, यही वजह है कि मोदी और योगी काल दलितों के लिए विकास का स्वर्णिम युग है।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story