×

नोएडा: बिना अनुमति के चल रही रेव पार्टी, 161 लड़के और 31 लड़कियां गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बीयर ,मादक द्रव्य, हुक्का और आपत्तिजनक वस्तु बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी की सेक्टर 129 के पास यमुना किनारे स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी संख्या में युवक युवतीया रेव पार्टी कर रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 5:58 PM IST
नोएडा: बिना अनुमति के चल रही रेव पार्टी, 161 लड़के और 31 लड़कियां गिरफ्तार
X

नोएडा: सेक्टर-135 ईको फार्म हाउस में बिना किसी अधिकारिक अनुमति के चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। पार्टी कर रहे 161 युवक, 31 युवतियां, फार्म हाउस मालिक व आयोजनकर्ता समेत 192 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, बीयर, हुक्के, तम्बाकू, कोयल, डीजे, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। यह अब तक की नोएडा पुलिस की रेव पार्टी पर सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस पार्टी का आयोजन होने में कोतवाली एक्सप्रेस पुलिस की भूमिका भी पाई गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी देंखे:रमजान के दौरान गैरकानूनी समूहों पर नजर रखें प्रांतीय सरकारें : पाक सरकार

एसएसपी गौतमबुद्धनगर वैभव कृष्ण ने बताया कि, सेक्टर-135 में ईको फार्म हाउस है। यहां पूल सैटरडे नाइट विद डीजे ईशू एंड आशू के साथ सैलिब्रेट की जा रही थी। रात करीब 12:30 बजे इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने अन्य थानों की फोर्स के साथ इस फार्म पर आबकारी अधिकारियों के साथ छापेमारी की। जब फार्म हाउस में पहुंचे तो आयोजनकर्ताओं के पास किसी भी तरह की कोई परमशिन नहीं दिखाई गई। यहां से 161 युवक 31 युवतियां पार्टी करते हुए मिली।

इनमें मुख्य आयोजनकर्ता व फार्म हाउस का मालिक अमित त्यागी निवासी गांव मंडौली, दिल्ली, कपिल भाटी निवासी राहुल विहार विजयनगर गाजियाबाद, पंकज शर्मा निवासी वेस्ट गोंडा भजनपुरा दिल्ली, अदनान निवासी आजाद मार्केट बड़ा हिंंदूराव पक्की गली दिल्ली व बालेश कोहली निवासी विपिन गार्डन द्वारिका मोड दिल्ली को मौके से गिरफ्तार किया गया।

फार्म में छापेमारी के दौरान 54 बड़े हुक्के, 26 छोटे हुक्के, 112 बीयर की भरी हुईं बोतलें, 30 शराब की बोतल, डीजे सिस्टम, लैपटॉप, 5 पैकेट स्मॉकर कॉइल, 11 पैकेट हुक्के का तम्बाकू, मोबाइल फोन, 39 लग्जरी गाडियां व 9 बाइख पुलिस ने मौके से बरामद की है। बरामद शराब हरियाणा व दिल्ली मार्का बरामद हुई है।

10 हजार रुपए थी एंट्री फीस

एसएसपी ने बताया कि आयोजनकर्ता ने इस पूल पार्टी की एंट्री फीस 10 हजार रुपए प्रति युवक थी। जबकि, शराब और हुक्के का चार्ज अलग था। वहीं युवतियों के लिए कोई फीस नहीं थी। इनमें कुछ युवतियां इंटरटेनर थी।

वहीं, कुछ युवतियों एसकोर्ट सर्विस से बुलाई गई थी। प्रति युवती को एक हजार रुपए प्रति इवेंट के हिसाब से चार्ज किया जाता था। इसके अलावा जो युवतियां ग्राहकों से ज्यादा पैसा पार्टी में खर्च कराती थीं, उन्हें 10 फीसदी इवेंट के हिसाब से कमिशन दिया जाता था।

स्टूडेंट से लेकर बिजनेसमेन तक शामिल थे पार्टी में

सेक्टर-135 में जिस फार्म हाउस में पार्टी चल रही थी, उसमें स्टूडेंट से लेकर बिजनेसमेन तक शामिल थे। पुलिस इनका प्रोफाइल खंगालने में जुटी है। बताया यह भी जा रहा है कि इस पार्टी में कुछ स्थानीय नेता व उनके रिश्तेदार भी शामिल थे।

हालांकि, नेता कौन है और इनके रिश्तेदार कौन है अभी पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गए ज्यादातर युवक व युवतियां दिल्ली, हरियाणा व अन्य जिलों के हैं।

ये भी देंखे:अमरनाथ यात्रा से पहले, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आस-पास सुरक्षा बढ़ायी गयी

क्या कहते है एसएसपी

सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी की सूचना पर रेड की गई। इस दौरान फार्म हाउस मालिक व आयोजनकर्ता समेत 161 युवक व 31 युवतियों समेत 192 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। यहां से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

इसके अलावा कुछ लग्जरी कार, बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। एक्सप्रेस-वे पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। एसपी सिटी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story