×

रमजान के दौरान गैरकानूनी समूहों पर नजर रखें प्रांतीय सरकारें : पाक सरकार

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने शनिवार को इस संबध में प्रांतों को निर्देश जारी किये कि प्रतिबंधित एवं निगरानी किये जा रहे संगठनों पर कड़ी निगाह रखें।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 5:31 PM IST
रमजान के दौरान गैरकानूनी समूहों पर नजर रखें प्रांतीय सरकारें : पाक सरकार
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने प्रांतीय सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा सहित गैरकानूनी समूहों पर रमजान के महीने के दौरान दान एकत्र करने पर लगाया गया प्रतिबंध सख्ती से लागू किया जाए।

ये भी देंखे:सपना चौधरी समेत BJP की गेट टुगेदर में शामिल हुए ये सितारे

रविवार को मीडिया की रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गयी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने शनिवार को इस संबध में प्रांतों को निर्देश जारी किये कि प्रतिबंधित एवं निगरानी किये जा रहे संगठनों पर कड़ी निगाह रखें।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रांतीय सरकारों ने इन संगठनों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के हवाले से अखबार की रिपोर्टों में कहा गया है कि मंत्रालय ने प्रांतीय सरकारों को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि गैर कानूनी संगठनों की ओर से रमजान के दौरान जकात और खैरात एकत्र करने पर लगाए गए प्रतिंबध सख्ती से लागू किए जाएं।

अखबार ने कहा है कि प्रांतीय सरकारों को अवाम को यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि 1997 के आतंकवाद निरोधक कानून एवं 1948 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अधिनियम के तहत प्रतिंबंधित संगठनों को आर्थिक सहयोग सहित किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं करायी जा सकती। यह दंडनीय अपराध है और इसके लिए पांच साल से दस साल की सजा हो सकती है।

ये भी देंखे:अमरनाथ यात्रा से पहले, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आस-पास सुरक्षा बढ़ायी गयी

खबरों के अनुसार पाकिस्तान में लोग औसतन सालाना साढ़े चार अरब डालर का दान करते हैं। इनमें से अधिकतर रमजान के पवित्र महीने के दौरान निकाला गया जकात होता है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story