TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाराबंकी: जहरीली शराब पीने से अबतक 23 लोगों की मौत, एक और आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्रा ने 17 लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि की है। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी, रामनगर के सीओ, एसएचओ व आबकारी निरीक्षक सहित 12 को निलंबित कर दिया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 29 May 2019 10:19 AM IST
बाराबंकी: जहरीली शराब पीने से अबतक 23 लोगों की मौत, एक और आरोपी गिरफ्तार
X
प्रतीकात्मक फोटो

बाराबंकी: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 23 की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग गंभीर हैं। मरने वालों एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इन लोगों ने सोमवार को रानीगंज ठेके से शराब खरीदकर पी।

जिसके बाद रात से ही इन सभी की तबीयत खराब होने लगी थी। हालात बिगड़ने पर सीएचसी सूरतगंज, फतेहपुर व रामनगर ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन सीएचसी से लखनऊ तक मौतों का सिलसिला जारी रहा।

ये भी पढ़ें...DGP ने बाराबंकी जहरीली शराब कांड मामले में इंस्पेक्टर और सीओ को किया सस्पेंड

वहीं अयोध्या मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्रा ने 23 लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि की है। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी, रामनगर के सीओ, एसएचओ व आबकारी निरीक्षक सहित 12 को निलंबित कर दिया गया है।

साथ ही आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। देर रात तक परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढ़ें...जहरीली शराब से मरने वालों पर CM योगी ने जताई संवेदना, सख्त कार्रवाई के आदेश

वहीं आज तड़के सुबह एक और आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद मामले में अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई थीं। जिसमें आज सुहब मुठभेड़ के बाद एक और आरोपी पप्पू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि ठेके का लाइसेंस धारक दानवीर सिंह अभी भी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं कमिश्नर मनोज मिश्रा ने कहा इस मामले में जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...UP: बाराबंकी ज़हरीली शराब केस में एक्शन, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story