TRENDING TAGS :
नियम तोड़ने वालों पर योगी सरकार सख्त, इसलिए 3 लाख से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,74,120 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,50,647 लोगों को नामजद किया गया है।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढने से रोकने के लिए मास्क लगाना और दो गज की दूरी बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से बराबर कहा जा रहा है। बावजूद इसके लिए लोगों के न मानने पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है। मास्क न पहनने पर ऐसे लोगों के खिलाफ अर्थदंड वसूलने का काम भी तेजी से हो रहा है।
ये भी पढ़ें: UP में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में आए इतने नए मामले
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,74,120 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,50,647 लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी बनाये रखें। प्रदेश में अब तक 1,17,16,156 वाहनों की सघन चेकिंग में 66,651 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 59,12,98,649 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,060 लोगों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 783 एफआईआर दर्ज किये गये है। फेक न्यूज के अन्तर्गत 2132 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी हैं।
ये भी पढ़ें: घर-घर पहुंचेगा इंटरनेट: BSNL ने लाॅन्च किया ये खास पोर्टल, ऐसे करें अप्लाई
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10,142 हाॅट स्पाॅट क्षेत्रो में 14,30,151 मकानों के 85,71,867 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाटॅस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 38,121 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाईन किये गये लोगों की संख्या 18,599 है। उन्होंने बताया कि राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के माध्यम से कल 10.40 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की। प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,25,066 सर्विलांस टीम द्वारा 1,59,96,729 घरों के 8,05,63,148 लोगों का स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिर्पोट के अनुसार सर्वेक्षण किया गया है।
सिएम योगी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी सरकारी तथा निजी कोविड तथा नाॅन कोविड चिकित्सालयों में मेडिकल संक्रमण से सुरक्षा के समस्त प्रबन्ध किए जाएं। इसके साथ ही, समस्त सरकारी एवं निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी की भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डीजी, फायर सर्विस को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में समस्त चिकित्सालयों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन अधिकारी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा के उपायों का प्रबन्धन सुनिश्चित करायेंगे साथ ही अग्नि सुरक्षा उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण भी देंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जाए।
ये भी पढ़ें: बसपा ने इनको बना दिया विधानसभा प्रभारी, स्थानीय नेता हो गए नाराज