×

राज्य अतिथि बनकर अयोध्या जायेंगे शिवसेना के 18 सांसद

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आगामी 15 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर आज शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हे इस बात से आश्वस्त किया कि उद्धव ठाकरे समेत सभी शिवसेना सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा देगी।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jun 2019 8:15 PM IST
राज्य अतिथि बनकर अयोध्या जायेंगे शिवसेना के 18 सांसद
X

लखनऊ: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आगामी 15 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर आज शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हे इस बात से आश्वस्त किया कि उद्धव ठाकरे समेत सभी शिवसेना सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा देगी।

ये भी पढ़ें...उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन के पहले संजय परखेंगे प्रदेश की राजनीति

बताते चलें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से होने से पहले शिवसेना के 18 सांसद अयोध्या में अपनी पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नवनिर्वाचित सभी 18 सांसदों के साथ 15 जून को रामलला का दर्शन करेंगे।

दर्शन के बाद महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में भी शरीक हो सकते हैं। शिवसेना का कहना है कि उन लोगों का सौभाग्य होगा कि अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन करेंगे। इस दौरान शिवसेना रामजन्मभूमि को लेकर पार्टी के रुख को भी जाहिर करेगी।

ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति का अनावरण किया

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story