×

अवैध हथियार कारखाने से 19 हथियार बरामद, संचालक गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 अप्रैल को बांदा में होने वाली चुनावी जनसभा के मद्देनजर जिले भर में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान छापा मारा गया।

SK Gautam
Published on: 20 April 2019 1:01 PM GMT
अवैध हथियार कारखाने से 19 हथियार बरामद, संचालक गिरफ्तार
X

बांदा (उप्र): उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने तिंदवारा गांव के बाइपास पर अवैध रूप से संचालित हथियार कारखाने पर छापा मार कर शुक्रवार को 19 हथियार बरामद किए।

साथ ही हथियार बनाने के उपकरणों के साथ एक संचालक को भी गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 अप्रैल को बांदा में होने वाली चुनावी जनसभा के मद्देनजर जिले भर में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान छापा मारा गया।

मुखबिर की सूचना पर बांदा शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने शुक्रवार को तिंदवारा गांव के बाइपास पर कच्ची सड़क किनारे काफी समय से संचालित अवैध हथियारों के एक कारखाने में छापा मारा। वहां से हथियार बरामद किए।

ये भी देखें: सुल्तानपुर: कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने किया नामांकन, प्रमोद तिवारी भी हुए शामिल

उन्होंने बताया कि पुलिस के छापों के दौरान मौका पाकर हथियार कारखाना संचालक रेशू आरख भाग गया जबकि दूसरे संचालक राकेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस कारखाने से अवैध हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पाल ने बताया कि गिरफ्तार राकेश विश्वकर्मा ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि इन अवैध हथियारों की आपूर्ति आगामी लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए अपराधियों को की जानी थी। बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट के लिए छह मई को मतदान होगा।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story