×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बस्ती जेल में कोरोना धमाकाः मिले 191 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जिला जेल में शिविर लगाकर की गई जांच में 191 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनकी जांच एंटीजन के जरिए की गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 हो गई है।

Newstrack
Published on: 11 Aug 2020 12:56 PM IST
बस्ती जेल में कोरोना धमाकाः मिले 191 पॉजिटिव, मचा हड़कंप
X
बस्ती जेल में कोरोना धमाकाः मिले 191 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बस्ती: जिला जेल में शिविर लगाकर की गई जांच में 191 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनकी जांच एंटीजन के जरिए की गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 हो गई है। अब तक 800 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 540 है। मृतकों की संख्या 34 है।

ये भी पढ़ें:सुदीक्षा की मौत पर भड़की मायावती, उठाये सवाल, योगी सरकार से की बड़ी मांग

बस्ती जेल में कोरोना धमाकाः मिले 191 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

एडीएम रमेश चंद्र ने बताया

जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला कारागार में कोरोना की जांच के लिए शिविर लगा। यहां 374 बंदियों और कैदियों की एंटीजन टेस्ट किया गया। इनमें 191 बंदी ऐसे पाए गए जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, मगर जांच में ये सभी पॉजिटिव थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कारागार के नौ नंबर बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाकर संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इनके खाने-पीने की भी जेल प्रशासन ने अलग इंतजाम कराया है, एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कारागार में एंटीजन टेस्ट में कुल 191 बंदी कोविड पॉजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें:पायलट गुट के विधायकों से मिलने के बाद बोले गहलोत- हमारी सरकार पूरे करेगी पांच साल

बस्ती जेल में कोरोना धमाकाः मिले 191 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

इन सभी को जेल के बैरक नंबर नौ को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करके शिफ्ट कर दिया गया है। किसी भी पॉजिटिव बंदी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। लक्षण आने पर मेडिकल कॉलेज बस्ती में शिफ्ट कराने की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि अभी 743 संदिग्धों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सोमवार को 1162 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि जेल में ही इनके आइसोलेट करने की व्यवस्था बना दी गई है। गंभीर होने पर पॉजिटिव मरीज को कैली अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल 8 गंभीर मरीजों को कैली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story