TRENDING TAGS :
Mayawati On 2000 Note Ban: नोटबंदी पर मचा घमासान, अब मायावती ने कही ये बड़ी बात
Mayawati On 2000 Note Ban: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि करेन्सी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का सम्बंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीेधे तौर पर प्रभावित करता है।
Mayawati On 2000 Note Ban: भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार यानी (19 मई) को दो हजार के नोट को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया। आरबीआई ने कहा कि अब देश में 2000 के नोट के सर्कुलेशन को बंद कर दिया जाएगा। RBI के इस फैसले के बाद बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक लोग मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती का भी बयान सामने आया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि करेन्सी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का सम्बंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीेधे तौर पर प्रभावित करता है। इसीलिए ऐसा करने से पहले इसके प्रभाव व परिणाम पर समुचित अध्ययन जरूरी। सरकार इस पर जरूर ध्यान दे।
करेन्सी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का सम्बंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीेधे तौर पर प्रभावित करता है। इसीलिए ऐसा करने से पहले इसके प्रभाव व परिणाम पर समुचित अध्ययन जरूरी। सरकार इस पर जरूर ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) May 21, 2023
2000 का नोट बंद करने का फैसला थूक कर चाटने जैसा: भूपेश बघेल
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा दो हजार रुपए के नोट को सर्कुलेश से बाहर करने के फैसले पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस, सपा और बसपा समेत तमाम विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तंज कस रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो हजार रूफए के नोट वापस लेने के फैसले को थूक कर चाटने जैसा बताया है।
दरअसल कर्नाटक में बीते शनिवार (20 मई) को सिद्धारमैया सरकार का शपथग्रहण समारोह था। इस दौरान ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि वह आरबीआई से पूछना चाहते हैं कि उन्होने दो हजार के नोट को बंद क्यों किया। वैसे तो आपने दो हजार के नोट के 2019 में ही छापना बंद कर दिया था। लेकिन, आज 19 मई 2023 को अचानक बंद क्यों कर दिया। इसका क्या कारण है। 2016 में इसे लागू किया अब 2023 से बंद कर दिया, मतलब यह थूक कर चाटने जैसा है।