×

2012 से 2017 तक कहां रहे किसानों के 'तथाकथित' हितैषी: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के पिछले कार्यकाल पर प्रश्नचिह्न उठाया है। उन्होंने ​ट्वीट करके सपा से पूछा कि किसानों के ये 'तथाकथित' हितैषी तब कहां थे जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर था। वहीं, अपने कार्यकाल में किसानों के खुशहाल होने का दावा​ किया है।

Dhananjay Singh
Published on: 24 March 2019 6:19 PM IST
2012 से 2017 तक कहां रहे किसानों के तथाकथित हितैषी: योगी आदित्यनाथ
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के पिछले कार्यकाल पर प्रश्नचिह्न उठाया है। उन्होंने ​ट्वीट करके सपा से पूछा कि किसानों के ये 'तथाकथित' हितैषी तब कहां थे जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर था। वहीं, अपने कार्यकाल में किसानों के खुशहाल होने का दावा​ किया है।

ये भी देखें :इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस में विरोध, सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता

योगी ने कहा कि इनकी नींद अब क्यों खुली है? अपने कार्यकाल का जिक्र करत हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश का गन्ना क्षेत्रफल अब 22 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है। किसान अब खुशहाल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है हमने लंबित 57,800 करोड़ का गन्ना बकाया भुगतान किया है। ये रकम कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है। पिछली सपा-बसपा सरकारों ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया, जिससे किसान भुखमरी का शिकार हो रहा था।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : योगी कहिन- राहुल को नहीं पता आलू-आम में फर्क

उन्होंने कहा कि आज सहारनपुर दंगों और माफियाओं से मुक्त हो चुका है। शक्कर की मिठास और लकड़ियों की नक्काशी वाले इस जनपद में अब अपना विश्वविद्यालय भी होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य तक राज्य सरकार ने हर दिशा में कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि मां शाकुम्भरी देवी के आशीर्वाद से संवरते सहारनपुर में मैं अपनी सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आप के बीच होऊंगा, केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ यहां की जनता को मिले, हमने ये सुनिश्चित किया है।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story