TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुर: कोरोना काल में पेरोल पर रिहा 24 कैदी लापता, प्रशासन में मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण से बचाव के चलते जेल से पेरोल पर रिहा किये गये 40 बंदियों में से अभी 24 बन्दी पेरोल का समय पूरा हो जाने के बाद भी जेल में वापसी नहीं किया है। अब ऐसे सभी बंदियों के खिलाफ जेल प्रशासन विधिक कार्यवाही करने जा रहा है।

Newstrack
Published on: 28 Nov 2020 7:40 PM IST
जौनपुर: कोरोना काल में पेरोल पर रिहा 24 कैदी लापता, प्रशासन में मचा हड़कंप
X
जौनपुर: कोरोना काल में पैरोल पर रिहा 24 कैदी लापता, प्रशासन में मचा हड़कंप

जौनपुर: कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण से बचाव के चलते जेल से पेरोल पर रिहा किये गये 40 बंदियों में से अभी 24 बन्दी पेरोल का समय पूरा हो जाने के बाद भी जेल में वापसी नहीं किया है। अब ऐसे सभी बंदियों के खिलाफ जेल प्रशासन विधिक कार्यवाही करने जा रहा है। सभी बन्दी बजरिये पुलिस गिरफ्तार करके फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचायें जायेंगे। साथ ही साथ ही कानून के उल्लंघन का एक नया मुकदमा झेलना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: मेरठ: एमएलसी चुनाव का चढ़ा पारा, शर्मा गुट का पूरी तरह कब्जा

कोरोना संक्रमण के चलते मिली थी परोल

यहाँ बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जेल खचाखच भरी हुई थी संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा था चौतरफा हाहाकार मचा हुआ था ऐसे में जेल प्रशासन के समक्ष कैदियों, बंदियों को सुरक्षित रखने की गम्भीर समस्या थी। शासन के निर्णय के तहत कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बंदियों को पेरोल पर कुछ समय के लिये रिहा करने का निर्णय लिया गया। शासन के इस निर्णय के तहत जौनपुर की जेल से 40 बन्दी दो बार में पेरोल पर रिहा किये गये। सभी को आदेश था कि 14 नवम्बर तक पुनः जेल में अपनी आमद करा ले।

24 बन्दी का कुछ पता नहीं

इस आदेश के तहत 15 बन्दी तो पेरोल की तिथि खत्म होने पर जेल वापसी कर लिए और एक बन्दी पेरोल की तिथि से पहले ही चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया गया। इनमें से 6 बन्दी हाई कोर्ट के आदेश से जेल से रिहा हो गये है। अब 24 बन्दी ऐसे है जो आदेश को ठेंगा दिखाते हुए जेल में वापसी नहीं किया है। सभी को 14 नवम्बर तक जेल में वापसी कर देना था।

ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री पर भडक़े कांग्रेस अध्यक्ष- बर्दाश्त नहीं ऐसा नेता, मिलेगा ऐसा जवाब

इस संदर्भ में जेल अधीक्षक जौनपुर कारागार एस के पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि पेरोल खत्म होने पर जेल में वापसी न करने वाले बन्दीयों ने कानून का उल्लंघन किया है। अब सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने एवं गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पत्र दिया जा रहा है। ऐसे सभी बन्दीयों से जेल प्रशासन कड़ाई से निपटने का काम शुरू कर दिया है। अब यहां पर यह भी सवाल है कि क्या पुलिस तत्काल गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा के बन्दीयों को जेल पहुंचा सकेंगी।

कपिल देव मौर्य, जौनपुर



\
Newstrack

Newstrack

Next Story