यूपी में IAS-IPS अफसरों की बल्ले-बल्ले, नए साल में मिला ये बड़ा तोहफा...

साल 2019 के जाते-जाते उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसरों को प्रोन्नति का तोहफा दिया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के तहत 28 आईएएस अफसरों के प्रमोशन की मंजूरी दी गयी है। यह आदेश नए साल के पहले दिन से लागू हो जायेगा। 

Shivani Awasthi
Published on: 31 Dec 2019 4:31 AM GMT
यूपी में IAS-IPS अफसरों की बल्ले-बल्ले, नए साल में मिला ये बड़ा तोहफा...
X

लखनऊ: साल 2019 के जाते-जाते उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस (IAS) अफसरों को प्रोन्नति का तोहफा दिया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के तहत 28 आईएएस अफसरों के प्रमोशन की मंजूरी दी गयी है। यह आदेश नए साल के पहले दिन से लागू हो जायेगा। वहीं 31 दिसंबर की शाम में 41 आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिल गया।

इन आईएएस अफसरों का हुआ प्रमोशन:

इस बारे में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जानकरी दी कि 1995 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव, 2004 बैच के अफसरों को सचिव और 2007 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने की मंजूरी दे दी गई। इससे पहले 2011 और 2016 बैच के अफसरों की प्रोन्नति के लिए डीपीसी पहले ही हो चुकी है।

ये भी पढ़े: इस देश ने भारत से सटे इलाकों में मोबाइल नेटवर्क किया बंद, एक करोड़ लोग प्रभावित

बता दें कि इन अफसरों के प्रमोशन के बाद अब कई विभागों में दो दो प्रमुख सचिव हो जायेगें। इस आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय में एसपी गोयल पहले से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं, वहीं अब संजय प्रसाद भी सचिव से प्रमुख सचिव हो जाएंगे।

ये अफसर बने प्रमुख सचिव:

प्रमोशन के बाद 1995 बैच के 11 आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव का पद मिला है। इसमें आशीष कुमार गोयल, भुवनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार नारायण, संतोष कुमार यादव, मोहम्मद मुस्तफा, आमोद कुमार, संजय प्रसाद, अमृत अभिजात, आर रमेश कुमार, के रवीन्द्र नायक, मुकेश कुमार मेश्राम का नाम शामिल है। बता दें कि इनमें मृत्युंजय कुमार नारायण, मोहम्मद मुस्तफा, अमृत अभिजात व आर रमेश कुमार केंद्र में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड ऑलराउंडर: एक्टर के साथ ये सारे हुनर भी थे इनके पास

इन अफसरों का सचिव पद पर हुआ प्रमोशन:

वहीं 2004 बैच के 8 आईएएस अफसरों की सचिव में प्रोन्नति को मंजूरी मिली है। इनमें इसमें अनामिका सिंह, रविकुमार एनजी, डॉ. रोशन जैकब, विजय विश्वास पंत, डॉ. राजशेखर, गौरव दयाल, डॉ. बलकार सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह शामिल हैं।

ये आईएएस अधिकारी आज हो रहे रिटायर:

इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी 1985 बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात भूपेन्द्र सिंह व उमेश सिन्हा, 2001 बैच के शरद कुमार सिंह मंडलायुक्त चित्रकूट व अजयदीप सिंह मंडलायुक्त अलीगढ़,2006 बैच के अरविंद कुमार सिंह व 2005 बैच के सुरेंद्र विक्रम और सुरेश कुमार आज रिटायर्ड हो जायेगे ।

ये भी पढ़े : बॉलीवुड ऑलराउंडर: एक्टर के साथ ये सारे हुनर भी थे इनके पास

इन आईपीएस अफसरों को भी मिला प्रमोशन:

सरकार 41 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें 1988 और 1989 बैच के आईपीएस अफ़सर एडीजी से प्रमोट होकर डीजी बनाये जायेंगे। इनकी पोस्टिंग वैकेंसी के हिसाब से हुई है। जिन आईपीएस अफसरों के नाम प्रमोशन सूची में हैं, उनमें 1988 बैच के एडीजी पॉवर कारपोरेशन कमल सक्सेना, एडीजी ट्रैफ़िक विजय कुमार, एडीजी पीटीसी बृज राज मीणा, 1989 बैच के एडीजी रूल्स & मैनुवल चन्द्र प्रकाश, एडीजी क़ानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री डीजी, 1995 बैच के आईपीएस अफ़सर आईजी से एडीजी बने हैं।

रिटायर हो रहे DGP ओपी सिंह, ये लोग रेस में आगे

इनमें आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह, आईजी साईबर क्राईम अशोक कुमार सिंह, आईजी सिक्योरिटी रवि जोसेफ़ लोककू, आईजी पीएसी सेंट्रल ज़ोन राम कुमार एडीजी बने।

2002 बैच के आईपीएस अफ़सर प्रमोट होकर डीआईजी से बने आईजी

डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर, डीआईजी पीएसी अनिल कुमार राय, डीआईजी टेक्निकल सर्विस विजय भूषण, डीआईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह, डीआईजी रेंज झाँसी सुभाष सिंह बघेल, डीआईजी पीएचक्यू राकेश शंकर, डीआईजी एटीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, डीआईजी सिक्योरिटी रतन कान्त पाण्डेय, डीआईजी इंटेलीजेंस हेड क्वार्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज पीयूष श्रीवास्तव प्रमोट होकर आईजी बनें।

2006 बैच के आईपीएस अफ़सर बनें डीआईजी

इसमें एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुल्हरी, एसपी सीतापुर एल आर कुमार, एसएसपी मथुरा शलभ माथुर, कमांडेंट 11वीं बटालियन पीएसी डॉ मनोज कुमार, एसपी सीबीसीआईडी अशोक कुमार पाण्डेय, एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी, एसपी पॉवर कारपोरेशन साधना गोस्वामी, एसएसपी कानपुर अनन्त देव तिवारी, एसपी ट्रेड टैक्स शिव प्रसाद उपाध्याय का डीआईजी पद प्रमोशन हुआ।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने NRC पर गृहमंत्री शाह के बयान को ख़ारिज कर देश से झूठ बोला था?

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story