TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बॉलीवुड ऑलराउंडर: एक्टर के साथ ये सारे हुनर भी थे इनके पास

बॉलीवुड के दिग्गज व महान दिवंगत एक्टर कादर खान का 31 दिसंबर 2018 में आज ही क दिन इनका निधन हुआ था और उस दिन हिंदी सिनेमा ने एक्टिंग की दुनिया में एक अच्छे कलाकार को खो दिया था।

Roshni Khan
Published on: 31 Dec 2019 9:19 AM IST
बॉलीवुड ऑलराउंडर: एक्टर के साथ ये सारे हुनर भी थे इनके पास
X

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज व महान दिवंगत एक्टर कादर खान का 31 दिसंबर 2018 में आज ही क दिन इनका निधन हुआ था और उस दिन हिंदी सिनेमा ने एक्टिंग की दुनिया में एक अच्छे कलाकार को खो दिया था। उन्हें बॉलीवुड का ऑलराउंडर कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। उन्होंने न सिर्फ कैमरे के आगे कमाल का काम किया बल्कि कैमरे के पीछे भी अपना टैलेंट दिखाया। उन्हें उनकी लेखनी के हुनरकी वजह से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:31DEC: इन 2 राशियों का उत्साह रहेगा बरकरार, जानिए कैसा रहेगा बाकी का राशिफल

बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि कादर खान एक दिग्गज राइटर भी थे। उन्होंने बहुत सी फिल्मों के लिए जबरदस्त डायलॉग्स लिखे हैं। वह न सिर्फ हीरोज और कॉमेडियन्स के लिए डायलॉग लिखा करते थे, बल्कि उन्होंने कई बड़े और मशहूर विलेन के किरदारों के लिए भी डायलॉग्स लिखे हैं। तो आज हम आपको उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनके कुछ लिखे हुए मशहूर डायलॉग्स के बारे में बताते हैं जो काफी लोकप्रिय हुए।

कादर खान ने लिखे ये फेमस डालॉग्स-

कितना फर्क है तुम में और मुझ में। तुम दुश्मन को ताने मारते हो और मैं दुश्मन को गोली मारता हूं। -सपूत

तुम्‍हारी उम्र मेरे तर्जुबे से बहुत कम है, तुमने उतनी दिवालियां नहीं देखीं जितनी मैंने तुम जैसे बिकने वालों की बर्बादियां देखी हैं- जैसी करनी वैसी भरनी

तेरे लिए तो मैंने नरक के दरवाजे भी बंद कर दिए हैं कमीने- याराना

ये भी पढ़ें:CM योगी का प्रियंका गांधी पर पलटवार, कहा- लोक सेवा के लिए धारण किया भगवा

इतना सन्नाटा क्यों है भाई? और हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं जैसे डायलॉग भी कादर खान ने ही लिखे थे।

उन्होंने बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की बहुत सी फिल्मों के लिए गजब के डायलॉग लिखे थे। फिल्म सुहाग के इस डायलॉग को ही ले लीजिए "किसी भी अच्छी चीज को मशहूर होने में वक्त लगता है।" या फिर फिल्म हम का ये डायलॉग- ऐसी मौत मारेंगे कि एक बार मौत को भी पसीना आ जाएगा।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story