×

ट्रैक्टर ट्राली पलटी तीन की मौके पर मौत, दर्जनभर घायल

ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गडबडाधाम शीतला माता के दर्शन पूजन करने के लिए आये थे। सुचना पर पंहुचे चौकी प्रभारी बरौंधा राजेश कुमार यादव ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया तथा मृतक शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए|

Shivakant Shukla
Published on: 11 March 2019 9:30 PM IST
ट्रैक्टर ट्राली पलटी तीन की मौके पर मौत, दर्जनभर घायल
X

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के साईं बाबा नर्सरी मोड़ के पास सोमवार को अपराहन में दो ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से तीन लोग की मौके पर मौत हो गयी दर्जनभर लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें— आतंकी मसूद को ‘अजहर जी’ बोले राहुल, BJP ने कांग्रेस अध्यक्ष पर बोला हमला

बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गडबडाधाम के निवासी दर्शन पूजन करने के बाद दोनों ट्रेक्टर पर दर्शनार्थी सवार होकर वापस जा रहे थे कि जैसे ही साई बाबा मंदिर के पास नर्सरी मोड के पास पंहुचे की दोनों ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कार्पियो को बचाने में दोनों ट्राली पलट गई। जिसमें सवार दर्जनों दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए ।इस हादसे में सास, बहू, एंव नाती की मौके पर मौत हो गयी और दर्जनों दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को सुचना दिया।

ये भी पढ़ें— ’सेमिनारों से हल नहीं होगी प्रदूषण की समस्या’, जमीनी कार्रवाई की है आवश्यकता: कोर्ट

सभी दर्शनार्थी लालगंज थाना क्षेत्र के चक पैसठ दुबार निवासी मृतक देवंती देवी (55)एंव बहु रिंकू देवी (28)पुत्र आयुष (3)एंव घायल मीना देवी (50),सविता (40),आशा (35)विवेक,(14)संगीता,(30)विशेष,(14)संतोष,(17)सुरेंद्र,(35)कलावती,(60)कुमारी, मनीषा(22) मीरा(35),सीमा(15)ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गडबडाधाम शीतला माता के दर्शन पूजन करने के लिए आये थे। सुचना पर पंहुचे चौकी प्रभारी बरौंधा राजेश कुमार यादव ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया तथा मृतक शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए|

ये भी पढ़ें— उन्नाव रेप केस में माखी थाने के तत्कालीन थानेदार को मिली जमानत



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story