TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में सोने का भंड़ार: मची है 'लूटम-लूट', मौके पर मौजूद पुलिसफोर्स

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम पिछले 15 साल से यहां काम कर रही थी। टीम ने आठ साल ही पहले जमीन के अंदर सोना होने की पुष्टि कर दी थी। यूपी सरकार ने अब तेजी दिखाते हुए सोने को बेचने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Feb 2020 12:26 PM IST
यूपी में सोने का भंड़ार: मची है लूटम-लूट, मौके पर मौजूद पुलिसफोर्स
X
यूपी में सोने का भंड़ार: मची है 'लूटम-लूट, मौके पर मौजूद पुलिसफोर्स '

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने का भंड़ार मिला है। दरअसल, राज्य के खानिज विभाग पता लगाया है कि सोनभद्र में जमीन के अंदर तीन हजार टन सोना दबा हुआ है। जानकारी के अनुसार जल्द ही इस सोने को निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम पिछले 15 साल से यहां काम कर रही थी। टीम ने आठ साल ही पहले जमीन के अंदर सोना होने की पुष्टि कर दी थी। यूपी सरकार ने अब तेजी दिखाते हुए सोने को बेचने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

22 फरवरी तक होगी जियो टैगिंग

यूपी सरकार ने तेजी दिखाते हुए सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि सोनभद्र के कोन क्षेत्र के हरदी गांव में और महुली क्षेत्र के सोन पहाड़ी में सोने का एक बड़ा भंडार मिलने की पुष्टि हो चुकी है।

ये भी पढ़ें—कोर्ट का अहम फैसला: बैंक,पैनकार्ड या जमीन के कागज,नहीं होगा नागरिकता का प्रमाण

ई-टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने सात सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है। यह टीम पूरे क्षेत्र की जिओ टैगिंग करेगी और 22 फरवरी, 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंप देगी।

गांव की पहाड़ियों के पास मिला सोने का भंडार

गौरतलब है कि साल 2005 से जीएसआई की टीम सोने की तलाश के लिए काम कर रही थी। टीम ने गहन अध्ययन करने के बाद सोनभद्र में सोना होने के बारे में बताया था और वर्ष 2012 में इस बात की पुष्टि भी कर दी थी। टीम ने बताया था कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है। जीएसआई के अनुसार हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार है।

ये भी पढ़ें— ‘राष्ट्रवाद’ पर RSS का बड़ा बयान, जानें क्या बोले मोहन भागवत

सोने के अलावा और भी मिला बहुत कुछ

सोनभद्र के फुलवार क्षेत्र में दो स्थानों- सलैयाडीह क्षेत्र में एडालुसाइट, पटवध क्षेत्र में पोटाश, भरहरी में लौह अयस्क और छपिया ब्लाक में सिलीमैनाइट के भंडार की भी खोज की गई है। जिले के खनिज अधिकारी के.के राय ने बताया कि सोनभद्र जिले में यूरेनियम के भी भंडार होने की संभावना है जिसकी तलाश में केंद्रीय और अन्य टीम लगी हुई हैं। उम्मीद ​है कि जल्द ही यहां और भी कई खनिजों की मिल सकता है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story