×

पेट में 300 ग्राम लोहा: डॉक्टर की आंखें हुई बाहर, हर कोई हिल गया

जब डॉक्टर ने एक 18 वर्षीय युवक का एक्सरे देखा तो वो दंग रह गए। दरअसल, मरीज के पेच में पेचकस, सरिया, कील जैसी लगभग 36 लोहे की चीजें थीं। जिसे लंबे ऑपरेशन के बाद निकाला जा सका।

Shreya
Published on: 4 Oct 2020 2:31 PM IST
पेट में 300 ग्राम लोहा: डॉक्टर की आंखें हुई बाहर, हर कोई हिल गया
X
पेट में 300 ग्राम लोहा: डॉक्टर की आंखें हुई बाहर, हर कोई हिल गया

उन्‍नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिसे देख डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। दरअसल, जब डॉक्टर ने एक 18 वर्षीय युवक का एक्सरे देखा तो वो दंग रह गए। क्योंकि उसके पेट में लोहे की चीजें दिखाई दे रही थीं। जिसके बाद चार डॉक्टरों की एक टीम ने ढाई घंटे तक कठिन ऑपरेशन कर मरीज के पेट से लोहे की कील, पेचकस, 4 इंच लंबी सरिया समेत लोहे की 36 चीजें निकालने में कामयाबी पाई। इन सबका वजह करीब 300 ग्राम है।

दो महीने से युवक के पेट में था दर्द

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के भतावां गांव के रहने वाले 18 वर्षीय करन के पेट में लगभग दो महीने से दर्द हो रहा था। करना की मां ने बताया कि उन्‍नाव और कानपुर के कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने शुक्लागंज के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में करन को दिखाया। वहीं इस बारे में डॉक्टर ने बताया कि युवक के पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उसका सीटी स्कैन व एक्सरे करने पर पेट के अंदर लोहे की वस्तुएं दिखाई पड़ी।

यह भी पढ़ें: बड़ा चालाक निकला BJP का नेता: हत्या करने के बाद अपनी कार पर भी चलवा ली गोली

ऑपरेशन में निकलीं 36 लोहे की चीजें

मीडिया रिपोर्ट्स में डॉ संतोष वर्मा के हवाले से लिखा गया है कि युवक का ऑपरेशन करने पर पेचकस, सरिया, कील जैसी लगभग 36 लोहे की चीजें निकले। जिसका वजन करीब 300 ग्राम है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन काफी कठिन रहा। लेकिन सावधानी रखते हुए पेट से यह सब चीजें निकाल ली गईं। डॉक्टर ने बताया कि लोहे की कुछ वस्तुएं दिल के बिल्कुल बगल में थी, जिसके चलते कुछ भी हो सकता था। डॉक्टरों ने भी ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने जाने के बाद राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें: सीएम रावत पहुंचे माटी कला बोर्ड कार्यालय में, कहा प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा

मरीज के पेट में कैसी आईं ये चीजें

वहीं मरीज की मां कमला ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उनका बेटा बिल्कुल ठीक है। लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके बेटे करन के पेट में ये सब चीजें पहुंची कैसे। डॉक्टरों का भी कहना है कि कील और सुई जैसी तो छोटी-छोटी चीजें खाई जा सकती हैं, लेकिन पेचकस और सरिया को नहीं खाजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी कांपा महाराष्ट्र: हादसा देख सहम गए लोग, मौतों से मातम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story