×

5 करोड़ की चरस: यूपी में नशे का गोरखधंधा, मेरठ पुलिस ने किया भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध रुप से चरस तस्करी करके ला रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस बस मे सीट के नीचे तस्करी हेतु अलग- अलग बाक्स मे छिपा कर रखी गयी थी।

Newstrack
Published on: 12 Dec 2020 10:43 PM IST
5 करोड़ की चरस: यूपी में नशे का गोरखधंधा, मेरठ पुलिस ने किया भंडाफोड़
X
मेरठ पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार, पांच करोड़ रुपए की चरस बरामद

मेरठ: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने उडीसा राज्य से तस्करी कर लायी जा रही अवैध चरस, (वजन करीब 3 कुन्तल 70 कि0ग्रा0, अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 05 करोड रुपये) बरामद किया है। पुलिस अवैध रुप से तस्करी करके ला रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस बस मे सीट के नीचे तस्करी हेतु अलग- अलग बाक्स मे छिपा कर रखी गयी थी।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: आंदोलन के नाम पर अराजकता, संघ के इस नेता का किसानों पर बड़ा बयान

उड़ीसा से आ रही थी करोडों की चरस

जिला पलिस प्रवक्ता के अनुसार आज एक मुखबिर की सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस के प्रभारी निरीक्षक कंकरखेडा तपेश्वर सागर की अगुवाई में कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा जटोली कट के पास हाईवे पर एक वोलवो बस (यूपी 14 जीटी 0049) को रोक कर चेक किया तो उसमें में उडीसा राज्य से तस्करी कर लायी जा रही अवैध चरस बजन करीब 03 कुन्तल 70 कि0ग्रा0 (अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 05 करोड रुपये) बरामद की गई। अवैध रुप से तस्करी करके ला रहे चार अभियुक्तो को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद चरस बस मे सीट के नीचे तस्करी हेतु अलग- अलग बाक्स मे छिपा कर रखी गयी थी।

ये भी पढ़ें: इटावा: चौथी बार मां बनी शेरनी जेसिका, दो शावकों को दिया जन्म

प्रवक्ता के अनुसार बरामद वोल्वो बस सुनील कुमार पुत्र भगवान दास नि0 791 शाहपुर बम्हैटा गाजियाबाद की है ,जो उड़ीसा से मेरठ तक बस चलवाता है और उसका प्रयोग मादक पदार्थों के परिवहन के लिए भी करता है। सुनील कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी,मेरठ द्वारा 20000/- रुपये नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी है।

सुशील कुमार, मेरठ



Newstrack

Newstrack

Next Story