×

जुए का दांव लगाने वाले युधिष्ठिर ने बताया पत्नी है सबसे अच्छी मित्र

लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह के चतुर्थ दिवस की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कला संकाय के प्रांगण में जाने-माने, निर्देशक, लेखक और रंगमंच की प्रसिद्द हस्ती सलीम आरिफ निर्देशित "पासा" नाटक युधिष्ठिर और द्रोपदी प्रसंग ने नए संदर्भ से दर्शकों को रूबरू होने का मौका मिला।

Monika
Published on: 22 Nov 2020 9:02 PM IST
जुए का दांव लगाने वाले युधिष्ठिर ने बताया पत्नी है सबसे अच्छी मित्र
X
जुए का दांव लगाने वाले युधिष्ठिर ने बताया पत्नी है सबसे अच्छी मित्र

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह के चतुर्थ दिवस की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कला संकाय के प्रांगण में जाने-माने, निर्देशक, लेखक और रंगमंच की प्रसिद्द हस्ती सलीम आरिफ निर्देशित "पासा" नाटक युधिष्ठिर और द्रोपदी प्रसंग ने नए संदर्भ से दर्शकों को रूबरू होने का मौका मिला। यक्ष संवाद में आज का युधिष्ठिर अपनी गलती स्वीकार करते हुए यह मान रहा है कि पत्नी ही सबसे अच्छी मित्र है।

पवन कुमार द्वारा रचित अंग्रेजी काव्य

यह नाटिका पवन कुमार द्वारा रचित अंग्रेजी काव्य "युधिष्ठिर और द्रौपदी" पर आधारित है जिसका जाने माने लेखक गुलज़ार ने नाट्य परिवर्तन किया है। इस नाटक में आरिफ की पत्नी और लोकप्रिय टीवी और थियेटर कलाकार लुबना सलीम और अभिनेता अमित बहल भी प्रमुख भूमिका में थे। बकुल ठक्कर ने यक्ष की भूमिका निभाई। यह नाटिका द्रौपदी और युधिष्ठर के जीवन में एक सुंदर अंतर्दृष्टि है और यक्ष के साथ उनकी बातचीत के बाद उनका रिश्ता कैसे बदल जाता है।

युधिष्ठिर और द्रोपदी

ये भी पढ़ें : SSP का ताबड़तोड़ एक्शन: तीन थानध्यक्षों को किया चलता, बढ़ते आपराध पर हुये सख्त

नाटिका में द्रौपदी विवाह

नाटिका में द्रौपदी विवाह, कौरवों और पांडवों के मध्य द्युत क्रीड़ा, द्रौपदी चीर-हरण, पांडवों का वन वास और अज्ञात वास तथा युधिष्ठिर के यक्ष के साथ हुए संवाद का सार्थक प्रस्तुतिकरण किया गया। युधिष्ठिर की भूमिका में अमित बहल द्वारा यक्ष के द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर का दिया जाना इस नाटिका का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष था। यक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्न "सबसे अच्छा मित्र कौन है " का जवाब जब युधिष्ठिर ने "पत्नी" दिया तो द्रौपदी को इस बात का भान हुआ की सारे पांडवों में सिर्फ युधिष्ठिर के एक पत्नी है।

LU शताब्दी समारोह

ये भी पढ़ें: काशी के गोशालाओं में धूमधाम से मनाई जा रही है गोपाष्टमी, गो-सेवा का लिया प्रण

युधिष्ठिर की सिर्फ एक गलती..

उसे याद आता है की युधिष्ठिर की सिर्फ एक गलती थी की उसने कौरवों के साथ द्युत क्रीड़ा की थी इसके अलावा युधिष्ठिर ने कोई त्रुटि आज तक नहीं की थी। युधिष्ठिर द्वारा दिया गया उत्तर "पत्नी मित्र भी होती है, माँ भी होती है , पांच उँगलियों में भी बट कर भी सबको एक रखती है" ने श्रोताओं को आनंदित कर दिया। युधिष्ठिर द्वारा नकुल को जीवित करने का प्रकरण भी महाराज युधिष्ठिर का सबको सामान रूप से देखने का प्रसंग भी यथार्थ लग रहा था। अंत में यक्ष जो की असल में धर्मराज का चारो पांडवों को जीवित करना भी तथा द्रौपदी का युधिष्ठिर के प्रति सम्मान तथा नवीन प्रेम का सचार अत्यंत मनोरम था। इस नाटिका में कुल चालीस कलाकारों ने प्रतिभाग किया।

LU शताब्दी समारोह

कौन है सलीम आरिफ

सलीम आरिफ ने लखनऊ विश्वविद्यालय से १९८० में स्नातक की उपाधि प्राप्त की तथा देश के प्रसिद्द नाटककारों के साथ कार्य किया है। इसके अलावा सलीम आरिफ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के पूर्व छात्र है। भारतीय रंगमंच और फिल्म्स के क्षेत्र में एक बहुत ही जाना-माना नाम है, वह वर्तमान में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई में सांस्कृतिक अध्ययन विभाग के प्रमुख हैं। हबीब तनवीर, बी.वी. कर्णार्थ, रतन थियम, और के.एन. पनिक्कर के कामों के संदर्भ में पारंपरिक और समकालीन भारतीय रंगमंच के विषय पर काम करने के लिए उन्हें NSD फेलोशिप से सम्मानित किया गया।

Draupadi

सलीम आरिफ ने आपकी सोनिया, गालिबनामा, खराशीन, ताज महल का टेंडर, कैफी साब, पीपल पत्तों का बान, दिल चाहता है, श्याम रंग,अगर और मगर, बयाने ग़ालिब, रक़त कल्याण, परवाज़ बयाना, काछे लामे, अठन्नीयन, लेकरेइन, चौरंगी, हम-सफर, सुनते हो, अरे ओ हेनरी, मंटो मंत्र, पांसा, गोगली झनक झायिन, ताजमहल का उदघटन, नागर जी की नागरी, पिनकोचियो, चक्कर जैसे नाटकों का निर्देशन किया है।

ये भी पढ़ें : LU शताब्दी वर्ष: एक्टर अनुपम खेर के साथ वर्चुअल इंटरफेस, कही ऐसी बात

कार्यक्रम के अंत में निर्देशक सलीम आरिफ ने सभी कलाकारों का उपस्थित समूह से परिचय कराया। कुलपति ने कलाकारों को विश्वविद्यालय प्रांगण में इस नाटिका को प्रस्तुत करने के लिए सारे विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रमुख कलाकारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यकम का सञ्चालन प्रोफेसर राकेश चंद्रा ने किया। ।

अखिलेश तिवारी



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story