TRENDING TAGS :
पुलिस से कांपे बदमाश: 50 हजार के इनामी पर चली गोलियां, जमकर हुई मुठभेड़
बता दें कि 8 सितंबर को जागृति विहार में कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों की नगदी और ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया था। इस लूटकांड में बदमाशों ने सराफ अमन जैन को गोली मार दी थी।
मेरठ: 19 नवंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 50 हजार के इनामी कपिल ने आज पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। कपिल ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसको घेरने की कोशिश की। दोनों तरफ से चली गोली में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिस समय मुठभेड़ हुई उस दौरान पुलिस कपिल से चांदी के सिक्के बरामद करने जा रही थी। घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:रतन टाटा ने अपने डॉग का नाम रखा गोवा, जानिए इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा
बदमाशों ने सराफ अमन जैन को गोली मार दी
बता दें कि 8 सितंबर को जागृति विहार में कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों की नगदी और ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया था। इस लूटकांड में बदमाशों ने सराफ अमन जैन को गोली मार दी थी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सराफ अमन जैन की हत्या के बाद शहर में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़कर जेल भेज दिए थे। जबकि कपिल सहित दो आरोपी पुलिस पकड़ से दूर थे। दूसरे फरार आरोपी का नाम अजय बताया जा रहा है। जिनके ऊपर जिले की पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार को कपिल उर्फ सर्रा उपरोक्त ने अपने घर से भागमल ज्वैलर्स की दुकान से लूटे गये चाँदी के सिक्के मय पर्स भागमल ज्वैलर्स के बरामद कर वापस आ रहे थे अब्दुल्लापुर से रैसना रोङ पर आवारा पशुओं के आने के कारण सरकारी जीप रूक गयी थी हमराह आरक्षी पशुओं को हटाने लगे इसी दौरान अभियुक्त के पास बैठे उ0नि0 श्री श्याम सिंह की सरकारी पिस्टल 9 MM को अभियुक्त कपिल उर्फ सर्रा लेकर भागने लगा । यह घटना समय करीब 10.25 AM की है ।
घायल को उपचार हेतु हास्पिटल भेजा गया
सूचना पर थाने का भी फोर्स पहुँच गया अभियुक्त कपिल उर्फ सर्रा उपरोक्त को ग्राम रैसना के सामने काली नदी के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगी जिससे अभियुक्त उपरोक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने एवं उ0नि0 श्याम सिंह की लूटी हुई सरकारी पिस्टल 9 MM को मय एक अदद खोखा कारतूस के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी । घायल को उपचार हेतु हास्पिटल भेजा गया ।
meerut-matter (Photo by social media)
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
कपिल उर्फ सर्रा पुत्र धीरज गुर्जर निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ
बरामदगी का विवरण
1. चाँदी के चार सिक्के सम्बंधित मु0अ0स0 679/20 धारा 302/394/411/120 बी भादनि0 (भागमल ज्वैलर्स लूट) जाग्रित विहार
2. एक अदद 9 MM पिस्टल सरकारी
3. एक अदद खोखा कारतूस 9 MM
4. 9 अदद जिन्दा कारतूस 9 MM
5. 01 अदद 9 MM मैगजीन
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0-425/18 धारा 394 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
2. मु0अ0सं0-426/18 धारा 342/394 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
3. मु0अ0सं0-427/18/18 धारा 394/411 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
4. मु0अ0सं0-612/18/ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
5. मु0अ0स0-662/18 धारा 392 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
6. मु0अ0सं0-204/19 धारा 392 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
7. मु0अ0सं0-205/19 धारा 392 भादवि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
8. मु0अ0स0-464/18 धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) थाना भावनपुर मेरठ।
9. मु0अ0सं0-679/20 धारा 302/394/411/120 बी भादवि0 मेरठ ।
10. मु0अ0स0-690/20 धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) थाना मेडिकल मेरठ।
11. मु0अ0स0-823/20 धारा 392 भादवि0 थाना मेडिकल मेरठ।
12. मु0अ0स0-824/20 धारा धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) थाना मेडिकल मेरठ।