×

मुरादाबाद में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 6 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

इस बीच सूचना गांव के दूसरे छोर पर जितेंद्र के घर तक पहुंची। इसके बाद जितेंद्र के परिवार के सदस्य और मेहमान मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ में ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर नीचे दबे महिला पुरुष और बच्चों को बाहर निकाला।

Aditya Mishra
Published on: 13 May 2019 5:02 AM GMT
मुरादाबाद में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 6 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
X

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तलाब में पलट गई। इस हादसे में दो बच्चे, तीन महिला और एक पुरुष सहित 6 लोगों की मौत हो गई।

साथ ही हादसे में 35 लोग घायल भी हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: भीषण एक्सीडेंट में दो एंबुलेंस ड्राईवर दोस्तों की दर्दनाक मौत

ये है पूरा मामला

डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नाखूनका में जितेंद्र सिंह के घर पार्टी थी। मुरादाबाद की लाकडी फाजलपुर गांव से रिश्तेदार शामिल होने गए थे। देर रात सभी मेहमान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लाकडी फाजलपुर के लिए चल दिए।

नाखूनका से निकलते ही तेज गति ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने कार के ब्रेक लगने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली रोड किनारे गहरी खाई में पलट गई। चीख-पुकार से ग्रामीण उठकर मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें...एक्सीडेंट में हुई दो युवकों की मौत, अब इन पांच अनाथ बच्चों का कौन बनेगा सहारा?

इस बीच सूचना गांव के दूसरे छोर पर जितेंद्र के घर तक पहुंची। इसके बाद जितेंद्र के परिवार के सदस्य और मेहमान मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ में ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर नीचे दबे महिला पुरुष और बच्चों को बाहर निकाला।

इसमें 45 वर्षीय शीला देवी 12 वर्षीय किशोर भोला 40 वर्षीय गब्बर सिंह दो महिला और एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घायल काफी देर तक रोड किनारे चीखते चिल्लाते रहे। उनको सरकारी एंबुलेंस निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी पहुंचाया गया। जहां से मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें...एटा: एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रक ने मारी टक्कर तीन की मौत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story