×

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशीली दवाईयों के साथ 6 गिरफ्तार

पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। करीब 85,000 रुपये की नशीली औषधियां, इंजेक्शन के साथ एक स्वीफ्ट गाडी सहित 6 नशा कारोबारी गिरफ्तार भी गिरफ्तार हुए हैं।

Ashiki
Published on: 30 Jan 2021 9:44 PM IST
सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशीली दवाईयों के साथ 6 गिरफ्तार
X
सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशीली दवाईयों के साथ 6 गिरफ्तार

सहारनपुर: पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। करीब 85,000 रुपये की नशीली औषधियां, इंजेक्शन के साथ एक स्वीफ्ट गाडी सहित 6 नशा कारोबारी गिरफ्तार भी गिरफ्तार हुए हैं। थाना मण्डी पुलिस ने चिलकाना रोड पर छापेमारी कर एक स्वीफ्ट गाडी मे मन प्रभावी औषधियों की एक बडी खेप तथा हजारों की नकदी सहित 6 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें: सपा ने अपने नेताओं को भेजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, किसानों का उत्पीड़न बनेगा मुद्दा

ऐसे हुए गिरफ्तार

आपको बता दें कि थाना मण्डी प्रभारी बिजेन्द्र सिह रावत अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, कि अचानक यहा चिलकाना रोड पर पुलिस टीम को एक स्वीफ्ट कार के पास छह: लोग खडे दिखाई दिये, पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख सभी ने यहा से भागने का प्रयास किया,लेकिन थाना मण्डी पुलिस टीम ने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए सभी को पकड लिया।

[video width="512" height="272" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Video-2021-01-30-at-20.40.02.mp4"][/video]

पुलिस टीम ने जैसे ही स्वीफ्ट कार की तलाशी ली,तो कार मे दवाईयो की एक बडी खेप देख दांतो तले उंगलिया दबा ली।सभी नशा कारोबारियो उस्मान अहमद उर्फ मोनू पुत्र जरीफ,लखवीर पुत्र रामदास,जसवीर सिह पुत्र रमेश,ललित पुत्र बाबू,सुखबीर पुत्र कुलदीप तथा रवि सिह पुत्र भूपेन्द्र को मोके से मन: प्रभावी गोलिया,इंजेक्सन,केप्सूल तथा 50 सीरिंज,एक स्वीफ्ट गाडी यू,के,-17 एल,0548 तथा 87630 रूपये नकद सहित गिरफ्तार किया ।सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सहारनपुर पहुंचे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, चुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयानन

रिपोर्ट: नीना जैन



Ashiki

Ashiki

Next Story