×

इस जिले से चली कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, सात हजार लोग मुस्कुराते हुए रवाना

गोरखपुर और देवरिया जाने वाली श्रमिक स्पेशल मार्ग में गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर, साथ ही वाराणसी जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ी कानपुर, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशन पर भी ठहरेगी। इन जगहों पर पूर्व निर्धारित यात्रियों को उतरने की अनुमति होगी।

Shivani Awasthi
Published on: 22 May 2020 3:25 AM GMT
इस जिले से चली कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, सात हजार लोग मुस्कुराते हुए रवाना
X

झांसी। श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी से गोरखपुर, देवरिया एक – एक और वाराणसी के लिए दो रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही ललितपुर से गोरखपुर तक एक ट्रेन का चलाई जा रही है। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 7000 श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार या उपलब्धता के आधार पर भी इन ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

स्पेशल श्रमिक ट्रेनों का ये है रूट

गोरखपुर और देवरिया जाने वाली श्रमिक स्पेशल मार्ग में गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर, साथ ही वाराणसी जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ी कानपुर, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशन पर भी ठहरेगी। इन जगहों पर पूर्व निर्धारित यात्रियों को उतरने की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें-रेल यात्रियों पर बड़ी खबर: कल से यहां से भी बुक करा सकेंगे टिकट

बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची

इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे झांसी, ग्वालियर, बांदा, छतरपुर, टीकमगढ़,उरई आदि पर पहुंच रहे हैं। ये श्रमिक गाड़ियां कोसीकलां, घाटकेसर, फिरोजपुर, रोहतक, अहमदावाद, सूरत, पनवेल, बेंगलरू आदि शहरों से आ रही हैं , इनसे झांसी मंडल में हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें-घर लौटने के लिए यह खतरनाक काम कर रहे प्रवासी, बच्चे और महिलाएं भी पीछे नहीं

ए.सी. स्पेशल रेलगाड़ियों से झांसी स्टेशन पहुंचे कई यात्री

इसके अलावा ए.सी. स्पेशल रेलगाड़ियों से भी बड़ी संख्या में यात्री झांसी स्टेशन पहुंच रहे है। सभी यात्रियों के लिए मास्क की अनिवार्यता है। उनकी थर्मल स्कैनिंग के साथ उनके हाथ भी सैनिटाइज कराये जा रहे है।

रिपोर्टर- बीके कुशवाहा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story