×

मसीहा बना 85 साल का किसान, कर रहा है गरीबों की ऐसे मदद

85 वर्षीय किसान इन दिनों गरीबों का मसीहा बना हुआ है। गाढ़ी कमाई और अथक परिश्रम से उपजाए गेहूं को बेचकर किसान जग प्रसाद तिवारी इस लाकडाऊन में गरीबों व असहायों की मदद कर रहे है। जहां किसी समाजसेवी व सरकार की नजर नही जा रही है जग प्रसाद उन गरीबों की मदद कर रहे हैं।

राम केवी
Published on: 13 April 2020 5:57 PM IST
मसीहा बना 85 साल का किसान, कर रहा है गरीबों की ऐसे मदद
X

तेज प्रताप सिंह

गोंडा। जिले में एक 85 वर्षीय किसान इन दिनों गरीबों का मसीहा बना हुआ है। गाढ़ी कमाई और अथक परिश्रम से उपजाए गेहूं को बेचकर किसान जग प्रसाद तिवारी इस लाकडाऊन में गरीबों व असहायों की मदद कर रहे है। जहां किसी समाजसेवी व सरकार की नजर नही जा रही है जग प्रसाद उन गरीबों की मदद कर रहे हैं।

तरबगंज तहसील क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी 85 वर्षीय किसान जग प्रसाद तिवारी लाकडाउन में गरीबों की हालात देखकर व्यथित हो गये और मन में सेवा करने का भाव उभरा। उन्होंने देखा कि तमाम समाजसेवी जो राशन बांट रहे है वह गरीब व असहायों तक नही पहुंच रहा है। केवल अमीर लोग उस रासन का फायदा ऊठा रहे है। यह देख कर जग प्रसाद तिवारी ने अपने खेत में लगे गेहूं को कटवाकर बेच दिया और जो पैसा मिला उससे 15 गरीबों, दिव्यांगों और असहाय विधवा महिला को 500- 500 रूपये व खाने का सामान मुहैया कराया। जिसे पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

न समाज सेवी, न सरकार

आंखों से दिव्यांग जगपाल पुत्र तिलई ने कहा साहब ना हमें किसी समाजसेवी ने कुछ दिया न ही सरकार के तरफ से कुछ मिला। हम दो दिन से भूखे थे आज तिवारी भइया हमारे लिए भगवान हो गये। गरीबों के तरफ किसी का ध्यान नही जाता है। वहीं गरीबी की मार झोल रही विधवा सुरहती ने बताया कि हमने प्रधान से मदद मांगी तो प्रधान ने डांटकर भगा दिया। तीन दिनों से घर में खाने का सामान नही था तिवारी भइया ने मदद की। इस तरह की सेवा देखकर किसान की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

अनूठा बूथ, उपचार में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को करेगा कोरोना फ्री

किसान जग प्रसाद तिवारी ने बताया कि हमने देखा जितने समाज सेवी राशन बांट रहे है वो अमीरों को देकर फोटो खिंचवा रहे हैं। जबकि गरीब वैसे ही रह जाता है और दो-दो दिन से भूखे पेट सो रहा है। इसे देखकर मन व्यथित हो गया और गेहूं बेचकर गरीबों को राशन व पैसा उपलब्ध कराया। गरीब की सेवा भगवान की सेवा होती है। इसी प्रकार वे गरीबों की हर संभव मदद करते रहेंगे।



राम केवी

राम केवी

Next Story