×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

666 ट्रेनों से करीब 9 लाख प्रवासी मजदूरों की एंट्री, गुजरात से आये सबसे ज्यादा लोग

देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 666 ट्रेन के माध्यम से लगभग 8.85 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 19 May 2020 8:38 PM IST
666 ट्रेनों से करीब 9 लाख प्रवासी मजदूरों की एंट्री, गुजरात से आये सबसे ज्यादा लोग
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ। प्रदेश के 72 जनपदों में कोरोना के 1847 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 2783 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। कल 693 पूल टेस्ट किये गये जिसमेें 48 पूल पाॅजीटिव पाये गये। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। अब तक कुल 20,768 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है।

निगरानी समिति ने किया 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों से सम्पर्क

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इनमें 181 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है तथा 50 लोग कोविड-19 पाॅजीटिव पाये गये हैं, जिनमें से 23 लोग उपचारित होकर घर चले गये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में एक प्रयोगशाला स्थापित किया जायेगा, जिससे संक्रमण की जांच स्थानीय स्तर पर ही की जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 81,683 निगरानी समिति के माध्यम से 66,25,577 घरों में रह रहे 3,30,97,485 लोगों से सम्पर्क किया गया है।

सरकार ने कराई सुरक्षित यात्रा के लिए पर्याप्त बस एवं ट्रेन की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरक्षित यात्रा के लिए पर्याप्त बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 578 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 379 थानान्तर्गत 7,28,458 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 42,02,172 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1832 है।

येे भी पढ़ेंःजानिए इस जिले का कैसे खुलेगा बाजार, नियम-शर्तों के साथ चलेंगे वाहन

अब तक लगभग 8.85 लाख प्रवासी श्रमिक आये

देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 666 ट्रेन के माध्यम से लगभग 8.85 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं।

येे भी पढ़ेंःकोई भी राज्य सरकार यूपी के श्रमिकों से न ले ट्रेन का किराया: सीएम योगी

जिलेवार प्रवासी मजदूरों की वापसी का आंकड़ा

गोरखपुर में अब तक 110 ट्रेन से 1,32,352 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 55 ट्रेन के माध्यम से 68,969 लोग आए हैं। वाराणसी में 37, आगरा में 10, कानपुर में 12, जौनपुर में 52, बरेली में 08, बलिया में 23, प्रयागराज में 32, रायबरेली में 9, प्रतापगढ़ में 24, अमेठी में 13, मऊ में 12, कन्नौज में 2, गाजीपुर में 8, अयोध्या में 22, गोण्डा में 46, ट्रेन, उन्नाव में 21, बस्ती में 29 ट्रेन जबकि आजमगढ़ में 17 ट्रेन आ चुकी हैं।

इऩ राज्यों से आए मजदूर

उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 298 ट्रेन से 4,10,584 लोग, महाराष्ट्र से 158 ट्रेन से 1,99,313 लोग, पंजाब से 114 ट्रेन से 1,30,561 लोग आ चुके हैं। तेलंगाना से 7, केरल से 7, तमिलनाडु से 7, आन्ध्र प्रदेश से 2, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 21, गोवा से 3 ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अगले एक दो दिनों में 914 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 11.50 श्रमिक प्रदेश में आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर भी ट्रेन चलाई गई हैं। टेªन एवं बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story