TRENDING TAGS :
शादी का कार्ड वाटने जा रहे युवक को कार ने रौंदा मौत दूसरे स्थान पर 9 वर्षीय बच्ची की मौत, पिता घायल
दूसरी घटना थाना मलावन क्षेत्र में आज देर साय छः बजे की है, जिसमें एटा से बाजार करके वापस जा रहे 60 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से आ रही आयशर टैंकर ने रौंद डाला।
एटा: जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के कस्बे में आज प्रातः 9 बजे 45 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र डोरीलाल अपने पुत्र हरि प्रकाश की शादी का कार्ड मोटरसाइकिल से बांटने जा रहे थे। जैसे ही वह कस्बे में पहुंचे, सामने से आ रही कार ने उन्हें रौंद डाला। जिससे उनकी मौत हो गई कार चालक मय कार के फरार हो गया।
यह भी पढ़ें...भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग का नाम अब ‘42 चौरंगी’
9 वर्षीय बच्ची की मौत:
दूसरी घटना थाना मलावन क्षेत्र में आज देर साय छः बजे की है, जिसमें एटा से बाजार करके वापस जा रहे 60 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से आ रही आयशर टैंकर ने रौंद डाला।
यह भी पढ़ें..अब नरेन्द्र मोदी-अमित शाह-योगी आदित्यनाथ बने भाजपा की तीन धरोहर
जिसमें थाना मलावन के ग्राम पुरासेथरी निवासी 45 वर्षीय राम खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी 9 वर्षीय पुत्री दीक्षा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आयशर टैंकर चालक मौके पर ही टैंकर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को एटा पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।