×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में 94 मौतें: 7 हजार नए केस, ये है कोरोना का ताजा अपडेट

राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 94 मौते हुई है जबकि 07 हजार 042 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 20 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है।

Shivani
Published on: 10 Sept 2020 11:40 PM IST
यूपी में 94 मौतें: 7 हजार नए केस, ये है कोरोना का ताजा अपडेट
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासो के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। चिंता की बात यह है कि अब यूपी में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 94 मौते हुई है जबकि 07 हजार 042 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 20 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि छोटे जिलों में भी तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने में आ रही है। राज्य के 25 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इसके अलावा प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां 10 से कम नए कोरोना संक्रमित मिलें हो।

यूपी में 24 घंटे में कोरोना से रिकार्ड 94 मौतें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना बना कर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कम से कम 12 व्यक्तियों की ट्रेसिंग करायी जाए। उन्होंने प्रयागराज में कुम्भ के समय निर्मित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का उपयोग कोविड कंट्रोल संेटर की तरह किया जाए। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड-19 का प्रशिक्षण देकर कोविड अस्पतालों में मैनपावर बढ़ाने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया है।

Yogi government fixed coronavirus treatment fees in private hospitals of UP

20 जिलों में 100 से ज्यादा तो 18 जिलों में 50 से ज्यादा मिले नए कोरोना सक्रंमित

यूपी में अब तक 70 लाख 67 हजार 208 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 01 लाख 49 हजार 311 सैम्पलों की जांच की गई और इस दौरान 94 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 4206 पर पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 76.09 हो गया है। यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 917 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 427 नए कोरोना मरीज पाए गए है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना मरीजों के लिए खुशखबरी, अब अस्पताल नहीं ले पाएंगे मनमानी फीस

24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 11 मौते

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 11 मौते हुई। इसके अलावा कानपुर नगर में 08, गोरखपुर में 06, मेरठ तथा पीलीभीत में 05-05, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर में 04-04, मुरादाबाद, रामपुर तथा बहराइच, में 03-03, अलीगढ़, देवरिया, अयोध्या, शाहजहांपुर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, बस्ती, रायबरेली तथा औरैया में 02-02 और बाराबंकी, बलिया, महाराजगंज, गाजीपुर, गोंडा, सीतापुर, चंदौली, प्रतापगढ़, मैनपुरी, बदायूं, कन्नौज, संभल, फर्रूखाबाद, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट तथा महोबा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4605 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

coronavirus

नए कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौतों में लखनऊ टाप पर

मौजूदा समय में प्रदेश में 66 हजार 317 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से 33 हजार 731 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 01 लाख 36 हजार 300 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 01 लाख 02 हजार 569 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 02 लाख 21 हजार 506 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है, जिसका रिकवरी रेट 76.09 प्रतिशत है।

लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 917 नए कोरोना संक्रमित मरीज

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 36 हजार 036 कोरोना संक्रमितों में से 26 हजार 637 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 480 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 917 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8919 है।

ये भी पढ़ेंः BJP का अभेद्य किलाः यूपी के लिए की ये तैयारी, स्वतंत्रदेव सिंह ने किया आह्वाहन

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 18 हजार 745 कोरोना संक्रमितों में से 13 हजार 814 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 504 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 427नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4427 हो गई हैं।

covid-19

24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 496, गोरखपुर में 381, वाराणसी में 176, गाजियाबाद में 179, गौतमबुद्ध नगर में 251, बरेली में 163, मुरादाबाद में 147, अलीगढ़ में 199, मेरठ में 206, सहारनपुर में 134, झांसी 151, देवरिया में 101, बाराबंकी में 114, अयोध्या में 124, शाहजहांपुर में 109, इटावा में 121, सीतापुर में 120 तथा चंदौली में 111 शामिल है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा में कोरोना का ताजा आंकड़ा, अबतक 9605 संक्रमित, 24 घंटों में इतने नए केस

50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में ये

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बलिया में 93, रामपुर में 55, कुशीनगर में 58, आगरा में 91, महाराजगंज में 79, हरदोई में 94, लखीमपुर खीरी में 72, मुजफ्फर नगर में 84, मथुरा में 63, बुलंदशहर में 60, उन्नाव में 85, प्रतापगढ़ में 71, मैनपुरी में 61, रायबरेली में 59, ललितपुर में 52, अमेठी में 60, शामली में 86 तथा भदोही में 59 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 10 कोरोना मरीज बलरामपुर जिलें में मिले है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story