TRENDING TAGS :
नोएडा में कोरोना का ताजा आंकड़ा, अबतक 9605 संक्रमित, 24 घंटों में इतने नए केस
पहले 1,000 कोविड मरीज 99 दिनों में दर्ज किए गए जबकि पिछले हजार मरीज सिर्फ सात दिन में ही मिले। आकड़े बयां कर रहे है कि जनपद में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। जांच ज्यादा होना भी इसकी एक वजह है।
नोएडा 8 मार्च को गौतमबुद्धनगर जिले में पहला कोविड-19 सकारात्मक मामला सामने आने के बाद 10 सितंबर को 9605 का आकड़ा पार करने में महज 186 दिन लगे। पहले 1,000 कोविड मरीज 99 दिनों में दर्ज किए गए जबकि पिछले हजार मरीज सिर्फ सात दिन में ही मिले। आकड़े बयां कर रहे है कि जनपद में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। जांच ज्यादा होना भी इसकी एक वजह है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे में 251 नए मामले सामने आए। 125 मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी गए। मार्च से लेकर अब तक 7737 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके है। जबकि 182० अब भी सक्रिय है। जिनका इलाज विभिन्न कोविड व होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
यह पढ़ें..नेपाल बार्डर पर 600 किमी लंबाई में बनेंगी सड़कें, SSB चौकियों को जोड़ने की योजना
महीने दर महीने बढ़ी रफ्तार
मार्च और अप्रैल में जिले में क्रमश: 38 और 1०० मामले सामने आए। मई में 315 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए और जून में 1,759। जुलाई में वृद्धि शुरू हुई और एक महीने में 2,794 मामले सामने आए। इसके बाद अगस्त में 2,864 मामले सामने आए।
सोशल मीडिया से
सितंबर में, कोविद -19 संक्रमण केवल पहले नौ दिनों में 1,737 नए मामलों के साथ शीर्ष गियर में जा रहा है। वहीं, कोविड -19 से जुलाई में 2० मौत हुई। मार्च और अप्रैल में कोई मौत दर्ज नहीं की गई। मई में सात मौतें हुईं, जून में 15, अगस्त में तीन और सितंबर में बुधवार तक एक मौत हो चुकी है।
यह पढ़ें..सांसद सुब्रत पाठक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, BJP में उत्साह, मनाया गया जश्न
मृत्यु दर में आई कमी
जीबी नगर जिले की मृत्यू दर ०.51 प्रतिशत है। जबकि प्रदेश मृत्यू दर 1.44 प्रतिशत के आसपास है। इससे एक प्रतिशत से कम करने का प्रयास किया जा रहा है। यहा मृत्यू दर में कमी का बेहतर इलाज और जल्दी इलाज व ट्रैकिंग बेहतर करना है।
रिपोर्टर- दीपांकर जैन