TRENDING TAGS :
पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव, नहीं हो सका मौत का खुलासा
पुलिस ने बताया राम अभिलाख निषाद का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार शनिवार की देर शाम बाग की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला था और फिर रात में घर नहीं लौटा।
अयोध्या: जिले के मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर के ग्राम बैसन पुरवा मजरे कसारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीस वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से झूलता शव मिला। रविवार की सुबह अमरुद के पेड़ से युवक शव लटकता मिलने पर पूरे गांव में हाहाकार मच गया। और गांव में अनेक प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या बता रहा है। फिलहाल अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बाग़ की रखवाली करने गया, नहीं लौटा
रविवार की सुबह जब लोगों ने अमरुद पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से लटकता शव देखा तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। और पूरे गांव में दहशत फ़ैल गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि राम अभिलाख निषाद का बीस वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार शनिवार की देर शाम बाग की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला था और फिर रात में घर नहीं लौटा।
ये भी पढ़ें- नहीं रहे महान खिलाड़ी: कर ली आत्महत्या, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते कई मैडल
पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति- पुलिस
रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण बाग की तरफ नित्य क्रिया के लिए गए थे तो उन्हें अमरूद के पेड़ से युवक धर्मेन्द्र का शव झूलता नजर आया। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल यह खबर मृतक के परिजनों को दी। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक युवक का अभी विवाह भी नहीं हुआ था। मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि मृतक के पिता ने इस मामले में तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें- आपकी परेशानी खत्म: ये सब भी पहुंचेगा आप तक, फूड सप्लाई कंपनियां तैयार
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ होगी। फ़िलहाल घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। एक तो वैसे ही कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पूरे इलाके से सन्नाटा छाया रहता है। ऊपर से इस घटना के बाद से इलाके में और भी सनसनी फ़ैल गई है।
नाथ बख्श सिंह