×

सीएम योगी के लिए इस कद्दावर नेता ने कही गंदी बात, दर्ज हो गया केस

दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करना महंगा पड़ गया।

Aditya Mishra
Published on: 29 March 2020 12:18 PM IST
सीएम योगी के लिए इस कद्दावर नेता ने कही गंदी बात, दर्ज हो गया केस
X

नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करना महंगा पड़ गया।

नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। राघव चड्डा ने शनिवार को ट्वीट कर अफवाह उड़ाई थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले लोगों को पुलिस डंडा मारकर खदेड़ रही है।

राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से किया इंकार: अरविंद केजरीवाल

बाद में ट्वीट को कर दिया डिलीट

राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली से पलायन करके जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'योगी जी बोल रहे हैं कि तुम लोग (मजदूर) दिल्ली क्यों गए थे? अब तुम लोगों को कभी दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।' हालांकि चौतरफा घिरने के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर लिया।

ये भी पढ़ें...आम आदमी पार्टी विधायक का प्रस्ताव, पूर्व PM राजीव गांधी से वापस लिया जाए भारत रत्न

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने दी थी तहरीर

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा पुलिस को तहरीर दी थी। प्रशांत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, 'राघव चड्ढा के ट्वीट से प्रदेश में ऐसे समय कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।' प्रशांत की तहरीर पर नोएडा पुलिस ने राघव चड्ढा के खिलाफ आईपीसी 500, 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आम आदमी पार्टी के खाते में जुड़े शाहीनबाग का खर्चा: भाजपा



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story