TRENDING TAGS :
गोरखपुर: "रक्षा व्यय में बढ़ोत्तरी चुनौती और सरकार की प्राथमिकता का आईना''
इस बार के आम बजट में रक्षा क्षेत्र में व्यय प्रावधान देश की चुनौतियों और सरकार की प्राथमिकता का आईना है। इस क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री ने 4,78,196 करोड़ की धनराशि आवंटित की है जो बजट का 8% है ।
गोरखपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट पर आम आदमी से लेकर राजनेताओं तक के बयान सामने आए हैं। इस बजट की किसी ने तारीफ की, तो किसी ने निराशा जताई।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय में रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार के आम बजट में रक्षा क्षेत्र में व्यय प्रावधान देश की चुनौतियों और सरकार की प्राथमिकता का आईना है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री ने 4,78,196 करोड़ की धनराशि आवंटित की है जो बजट का 8 प्रतिशत है। स्वाभाविक तौर पर यह आवंटन पिछले कुछ समय में सुरक्षा के मोर्चे पर उत्पन्न हुई अनेक जटिलताओं का परिणाम है। पिछले 15 वर्षों में यह सबसे बड़ा रक्षा व्यय है जो विभिन्न मंत्रालयों को आवंटित कुल धनराशि का लगभग एक तिहाई है ।
यह पढ़ें…..आदिवासी इलाकों में खुलेंगे 750 एकलव्य स्कूल और 100 नए सैनिक विद्यालय
पहले की तुलना में ज्यादा धनराशि दी गई
सिन्हा ने आगे कहा कि हालांकि इस राशि में एक बड़ा हिस्सा वेतन और पेंशन जैसे मदों के लिए आवंटित है, लेकिन देश की रक्षा जरूरतों ,नई शस्त्र प्रणालियों की खरीद और सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए इस बार पहले की तुलना में ज्यादा धनराशि दी गई है। पिछले साल अप्रैल माह के बाद उत्तरी सीमाओं पर लगातार बढ़ते तनाव में अब भी कोई निर्णायक बदलाव नहीं दिख रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न सूत्रों ने अनेक बार इस बात के संकेत दिए हैं कि देश एक साथ दो या तीन मोर्चों पर लड़ाई के लिए अपनी तैयारियां कर रहा है। ऐसे में इस प्रकार के समृद्ध बजट की जरूरत भी थी।
रिपोर्ट: पूर्णिमा श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें : कन्नौज: लोकभवन के सामने आत्मदाह मामला, युवक ने इसलिए उठाया खौफनाक कदम
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।