×

आप का आरोप, PWD दफ्तर में प्रदेश सचिव समेत कार्यकर्ताओं को बनाया बंधक

जनपद में बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी रुचि यादव ने प्रेस वार्ता करके जनपद के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने योगी सरकार को कानून व्यवस्था में फेल बताया।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 3:07 AM IST
आप का आरोप, PWD दफ्तर में प्रदेश सचिव समेत कार्यकर्ताओं को बनाया बंधक
X
प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी रुचि यादव ने प्रेस वार्ता करके जनपद के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

इटावा: जनपद में बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी रुचि यादव ने प्रेस वार्ता करके जनपद के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने योगी सरकार को कानून व्यवस्था में फेल बताया।

उन्होंने कहा सरकारी दफ्तर में कर्मचारी जहां एक तरफ रिश्वत मांगने के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आए दिन हत्या लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश सरकार सभी मामलों में फेल हो गई है। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रूचि ने बताया कि हम पार्टी के एक कार्यकर्ता की फ़ाइल निकलवाने पीडब्ल्यूडी कार्यालय गए हुए थे जहां पर पहले से सूचना आ रही थी रुपए की वसूली की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता वहीद बख्स के पास गए तो उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सुनील कुमार को फटकार लगाकर काम करने को कहा तो सुनील ने यहां का यही प्रोसेस होने की बात कही।

Ruchi Yadav Press Confrence

यह भी पढ़ें…पर्सनल आईडी से टिकट का धंधा करने वाला दबोचा गया, पास से मिले ये सामान

रुचि यादव ने कहा कि सरकारी कार्यालय में यह घूस लेने वाला प्रोसेस चल रहा है। एक तरफ जहां योगी सरकार कार्यालय दुरुस्त होने की बात कहकर वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी ओर जनपद में यह स्थिति है।

यह भी पढ़ें…31 साल बाद मां से मिले ये महंत, राम मंदिर ट्रस्ट के हैं सदस्य

उन्होंने आगे बताया कि हम ने जब इसका विरोध किया तो वहां मौजूद कर्मचारी हम लोगों से अभद्रतापूर्ण तरीके से बात करने लगे। उन्होंने हमको कार्यालय से बाहर निकलने की बात कही। इसी के साथ अधिकारी ने हम लोगों को गैंगस्टर कहकर बंदी बना लिया था। जिससे यह सिद्ध होता है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से घुस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें…कर्मचारी संगठन ने दी चेतावनी, कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो 20 सितंबर से आंदोलन

वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून अवस्था में पूरी तरीके से फेल हो चुकी हैं। उन्होंने बहराइच और लालगंज के मामलों का जिक्र करते हुए बताया कि लगातार प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार जैसे मामले आ रहे है जिसे योगी सरकार रोकने में फेल नजर आ रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story